Mahasamund Athlete Sukhdev: महासमुंद के दिव्यांग एथलीट सुखदेव ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, इंटरनेशनल चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
Mahasamund Athlete Sukhdev: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद जिले के प्रतिभाशाली दिव्यांग एथलीट सुखदेव ने एक बार फिर प्रदेश और देश को गर्व महसूस कराया है। बेंगलुरु (Bengaluru) के कांतिराव एथलेटिक्स स्टेडियम में 11 और 12 जुलाई को आयोजित 7वीं ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 (7th Open Para Athletics International Championship 2025) में सुखदेव ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया।
महज 4.36 मिनट में पूरी की दूरी
सुखदेव ने यह दौड़ महज 4.36 मिनट में पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से महासमुंद समेत पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है।
फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय के पूर्व छात्र रहे सुखदेव
सुखदेव फॉर्चून फाउंडेशन (Fortune Foundation) द्वारा संचालित फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करमापटपर (Karmapatpar) के पूर्व छात्र रहे हैं। वहां प्रशिक्षक निरंजन साहू (Niranjan Sahu) के मार्गदर्शन में उन्होंने कठिन परिश्रम और अभ्यास से यह मुकाम हासिल किया। सुखदेव वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) बेंगलुरु में नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं।
खेलो इंडिया और राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में भी जीत चुके हैं स्वर्ण
सुखदेव पहले भी खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 (Khelo India Para Games 2025), नई दिल्ली और 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, चेन्नई (Chennai) में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। हर बार उन्होंने अपनी मेहनत से राज्य का नाम रोशन किया है।
शासन और प्रशासन ने दी शुभकामनाएं
सुखदेव की इस शानदार जीत पर महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह (Vinay Kumar Langeh), सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक (S. Alok), उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह (Sangeeta Singh), खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे (Manoj Dhritlahare) समेत जिले के कई अधिकारियों और पैरा स्पोर्ट्स संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हर चुनौती को हराने की मिसाल बना सुखदेव
सुखदेव ने यह दिखा दिया कि सच्ची मेहनत और लगन से कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। उनके इस जज्बे ने न सिर्फ उन्हें बल्कि छत्तीसगढ़ के हर दिव्यांग खिलाड़ी को नई ऊर्जा दी है। उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणा बनेगी।
सरकार का पूरा सहयोग
छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government) खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। विशेषकर दिव्यांग खिलाड़ियों को हर संभव मदद और सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेहतर कर सकें। सुखदेव ने सरकार के इस सपने को एक नई उड़ान दी है।
यह भी पढ़ें: CG विधानसभा मानसून सत्र: चरणदास महंत बोले- बिजली बिल, आदिवासी हक, फर्जी धान खरीदी जैसे मुद्दों पर आक्रामक होगी कांग्रेस