CG: दंतेवाड़ा की माही ने अंतरराष्ट्रीय अबेकस ओलंपियाड में किया कमाल, जीता इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

0


इवेंट में 150 प्रश्नों के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित था. जिसमें माही ने अपना नाम इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया.

दंतेवाड़ा में SP ने माही देवांगन को सम्मानित किया.

Input: लुभम निर्मल

Dantewada News: नक्सलगढ़ की माही देवांगन ने बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. माही ने इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेन स्कूल के तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अबेकस ओलंपियाड जो 25 मई 2025 को ऑनलाइन प्रतियोगिता में कमाल कर दिया. मास्टर माइंड अबेकस अकादमी इस प्रतियोगिता में मास्टर माइंड अबेकस अकादमी के बस्तर संभाग से 6 बच्चों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता मेंं दंतेवाड़ा की माही देवांगन ने अबेकस लेवल 1 में सेकेंड पॉजिशन हासिल किया.

SP ने किया सम्मानित

इवेंट में 150 प्रश्नों के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित था. जिसमें माही ने अपना नाम इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया. माही ने अपने माता-पिता और शिक्षकों के साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया. माही की सफलता ये बताती है कि नक्सलगढ़ के बच्चे किसी से कम नहीं है. माही देवांगन की सफलता पर एसपी गौरव राय ने बधाई दी साथ ही उनको प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया. एसपी गौरव राय ने कहा कि माही का भविष्य काफी उज्ज्वल है. भविष्य में किसी तरह की कोई भी मदद की जरुरत होगी तो वो करने के लिए तैयार हैं.

SP बोले-बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी

दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने बताया कि नक्सलगढ़ की बेटी माही देवांगन ने जिले का नाम रोशन किया है. नक्सलगढ़ के अंदरूनी क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को एक अच्छा संदेश भी दिया है. माही ने दूसरे बच्चों को ये संदेश भी दिया है कि अगर सपने पूरे करने हैं और बेहतर भविष्य बनाना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी. हमारी कोशिश होगी कि माही को जो भी भविष्य में सभी संभव मदद कर सकें. इस तरह की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किया जाएगा. जो बच्चे इस प्रतिभा को संजोए रखना चाहते हैं उनको निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: CG News: आदिवासी विकास विभाग में इंटरएक्टिव पैनल खरीदी में घोटाला, डेढ़ लाख वाले इंटरएक्टिव पैनल को 10-10 लाख रुपए में खरीदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.