Innova की अकड़ निकाल देंगा Mahindra Bolero का कर्रा लुक, लल्लनटॉप फीचर्स से उड़ायेंगी गर्दा

ऑटोमोबाइल सेक्टर में आजकल हर कंपनी एक से बढ़कर एक दमदार और दमदार एसयूवी बाजार में पेश कर रही है। हालांकि, भारतीय बाजार में दमदार गाड़ियों के मामले में Mahindra कंपनी ग्राहकों के दिलों पर राज करती है। भारतीय बाजार में महिंद्रा मोटर्स अपनी दमदार गाड़ी New Mahindra Bolero को और भी ज्यादा प्रीमियम लुक में लांच कर सकती है।चलिए जानते है फीचर्स और संभावित कीमत के बारे मे
Apache की लंका लगाने आयी स्मार्ट फीचर्स वाली Bajaj Pulsar N125 शानदार बाइक, देखे कीमत
New Mahindra Bolero लल्लनटॉप फीचर्स
Mahindra Bolero में आपको USB कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एयर कंडीशनर, कीलेस एंट्री, EBD के साथ ABS, पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लेंस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप जैसे लल्लनटॉप फीचर्स देखने को मिल सकते है।
New Mahindra Bolero पॉवरफुल इंजन
New Mahindra Bolero में आपको 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर mHawk 75 डीजल इंजन दिया जा सकता है। जो अधिकतम 75 hp की पावर के साथ-साथ 210 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह इंजन 16 kmpl तक का माइलेज देने में भी सक्षम हो सकता है।
New Mahindra Bolero क्या होगी कीमत
New Mahindra Bolero की कीमत 9.80 लाख रुपये लेकर 10.81 लाख रुपये एक्स शोरूम तक पहुंच सकती है। New Mahindra Bolero मार्केट में Maruti Suzuki Ertiga, toyota innovaऔर Fortuner को टक्कर देगी।