हाथों की त्वचा को बनाएं बेदाग और दमकता हुआ — आसान घरेलू नुस्खे जो करें कमाल

0


हम अक्सर चेहरे की खूबसूरती के लिए तमाम प्रोडक्ट्स और नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन हाथों की रंगत और उनकी देखभाल को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। दिनभर की धूप, धूल, सफाई के दौरान केमिकल्स से भरे प्रोडक्ट्स के संपर्क में आने से हाथों की त्वचा काली, बेजान और रुखी हो जाती है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाथों की त्वचा की केयर भी चेहरे जितनी ही ज़रूरी है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी महंगे ट्रीटमेंट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। घर पर मौजूद कुछ प्राकृतिक चीज़ों से ही आप अपने हाथों को चमकदार और नर्म-मुलायम बना सकते हैं।

नींबू और शहद – एक प्रभावी नैचुरल कॉम्बिनेशन

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन को हल्का बनाते हैं, वहीं शहद त्वचा को मॉइश्चर और पोषण देता है।
– एक चम्मच नींबू का रस लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
– इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
– इसके बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें।
– सप्ताह में तीन बार इसका प्रयोग करने से आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे।

Make a beauty by mixing oats, curd and honey with boiled, multani soils,  urad dal and gram flour and turmeric. | सौंदर्य: ओट्स, दही और शहद को मिलाकर  बनाएं उबटन, मुल्तानी मिट्‌टी,
बेसन और दही – प्राचीन उबटन से पाएं सौंदर्य

बेसन एक शानदार नैचुरल स्क्रबर है और दही स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।

– दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
– इस उबटन को हाथों पर लगाकर सूखने दें।
– जब यह सूख जाए, तो इसे रगड़कर निकालें।
– यह उपाय टैनिंग हटाने के लिए बेहद प्रभावशाली है।

चेहरे के लिए आलू का रस: लाभ, उपयोग और दुष्प्रभाव

आलू का रस – स्किन लाइटनिंग के लिए बेहतरीन उपाय

आलू में पाए जाने वाले एंजाइम्स त्वचा को नेचुरल तरीके से साफ और गोरा बनाने में मदद करते हैं।

– एक कच्चा आलू लें और उसे कद्दूकस करें।
– इसका रस निकालकर हाथों पर लगाएं।
– 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
– इसका नियमित उपयोग आपको जल्दी फर्क दिखाएगा।

Skin Care: रात को सोने से पहले ना भूले मॉइश्चराइजर लगाना, स्किन पर आएगा  ग्लो | Jansatta

रात में मॉइश्चराइज़ करना न भूलें

दिनभर के प्रदूषण और सूरज की किरणों से प्रभावित हाथों को रात में साफ करके किसी अच्छे मॉइश्चराइज़र से पोषण देना जरूरी होता है। आप नारियल का तेल, एलोवेरा जेल या बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न सिर्फ त्वचा की नमी बनी रहती है, बल्कि त्वचा की रंगत भी धीरे-धीरे निखरती है।

.
 



Leave A Reply

Your email address will not be published.