मंगल और गुरु की युति से बनेंगे कई बड़े राजयोग, अक्टूबर महीने में इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य
ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से अक्टूबर का महीना काफी खास रहने वाला है. इस महीने 2 बड़े ग्रह गुरु और मंगल मिलकर कई राजयोग का निर्माण करने वाले हैं. गुरु अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे और हंस राजयोग का निर्माण करेंगे.
मंगल भी अपनी स्वयं की राशि वृश्चिक में प्रवेश करके रुचक राजयोग बनाएंगे. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को सीधा- सीधा लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
मेष राशि
मंगल और गुरु का सहयोग इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. पारिवारिक जीवन में भी शांति का माहौल बना रहेगा, इस समय आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. वाहन या मकान खरीदने की भी संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा, घर में भी प्रसन्नता का माहौल बना रहेगा. विद्यार्थियों को सफलता मिल सकती है.
कर्क राशि
अक्टूबर का महीना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है, गुरु का गोचर आपकी राशि में होगा. मंगल पांचवे भाव में विराजमान रहेंगे. ऐसे में पदोन्नति की संभावनाएं बन रही है, अब आपकी कई सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी.
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए आने वाला महीना काफी अच्छा साबित होगा. आपकी धन की स्थिति पहले से काफी बेहतर होने वाली है, जिस वजह से आपको आकस्मिक धन लाभ भी मिलेगा. स्वास्थ्य सुधार के योग दिखाई दे रहे हैं. अब आपको मेहनत का फल मिलता हुआ दिखाई देने वाला है.
मीन राशि
अक्टूबर का महीना इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाएगा. इस दौरान धार्मिक रुचि बढ़ेगी, मानसिक शांति की प्राप्ति होगी. गुरु पांचवे भाव में विराजमान रहेंगे, इस समय आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.