अगस्त महीने में कन्या राशि में प्रवेश करेंगे मंगल, इन तीन राशियों को मिलेगा करियर में विशेष लाभ
ज्योतिष | मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में क्रोध, रक्त, प्रॉपर्टी और साहस आदि का कारक ग्रह माना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. अगस्त महीने में मंगल ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे है. इस राशि के स्वामी बुध है, ऐसे में 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं 3 लकी राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
अगस्त महीने में शुरू होगा गोल्डन समय
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन काफी अच्छा साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. अगर आप बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपके लिए समय काफी अनुकूल रहेगा. इनकम के भी नए साधन प्राप्त होंगे, निवेश करने से आपको शानदार रिटर्न मिलने वाला है. आप धन की बचत करने में कामयाब रहेंगे, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.
धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर काफी शुभ साबित होगा. मंगल ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव में विचरण करने वाले हैं. इस दौरान आपको काम और कारोबार में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है. नौकरी पेशा जातकों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा, जल्द ही आपको नई जॉब या प्रमोशन मिल सकता है. व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए समय काफी अच्छा है.
मीन राशि: अगस्त महीने में इस राशि के जातक काफी अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं. जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है, साथ ही इस राशि के स्वामी गुरु ग्रह है. मंगल ग्रह की गुरु ग्रह से मित्रता है, ऐसे में आपको पार्टनरशिप में व्यवसाय करने से लाभ मिलेगा. सामाजिक जीवन में मान- सम्मान बढ़ेगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.