नकाबपोश बदमाश ने जलाई बाइक: मुखौटा पहनकर आया, अशोका गार्डन में खड़ी Bike को आग के हवाले किया, Video वायरल
Bhopal Crime News:भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में शुक्रवार और शनिवार (19-20 दिसंबर) की दरमियानी रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। सुभाष कॉलोनी में एक नकाबपोश बदमाश ने पेट्रोल डालकर खड़ी बाइक में आग लगा दी। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बाइक की बैटरी में जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। इसी आवाज से मकान मालिक की नींद खुली और उन्होंने तुरंत बाहर आकर हालात देखे।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
रात करीब 1 बजकर 15 मिनट की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी चेहरे पर कपड़ा लपेटकर आया और बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगाई। वारदात के बाद वह मौके से तेजी से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- दतिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: वैक्सीन से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर, गुस्साए ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
अन्य वाहन बाल-बाल बचे
आग की लपटें उठते ही मोहल्ले में लोग परेशान हो गए। बाइक के आसपास खड़े अन्य वाहनों को समय रहते हटा लिया गया, जिससे वे आग की चपेट में आने से बच गए। मकान मालिक ने तत्काल पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
ये भी पढ़ें- मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4009 पदों पर भर्ती: 20 दिसंबर से आवेदन शुरू, बिना इंटरव्यू होगा सिलेक्शन
किराए से रहते हैं पीड़ित
जली हुई बाइक 55 वर्षीय खुमान सिंह की बताई जा रही है। वे पिछले सात महीनों से सुभाष कॉलोनी में देवेंद्र त्रिपाठी के मकान में किराए से रह रहे हैं। खुमान सिंह पिपलानी इलाके में दुकान का संचालन करते हैं और मोटर बाइंडिंग का काम करते हैं। उन्होंने फिलहाल किसी पर भी संदेह जाहिर नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- खंडवा में नर्स सस्पेंड: खालवा अस्पताल में डिलीवरी के बाद नर्सों ने मांगे 500 रुपए, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली। अशोका गार्डन थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। आसपास लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट