सावन माह में सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर ने की नगर निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
वाराणसी: सावन माह में शहर में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माननीय महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आज स्मार्ट सिटी के सभागार में नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिवालयों, मंदिरों और उनके आसपास के मार्गों पर निरंतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, चूने का छिड़काव किया जाए ताकि कहीं भी गंदगी नजर न आए।
महापौर ने विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर जोर दिया जहां शिवालय और मंदिर स्थित हैं, वहां सीवर जाम होने की कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए 12 शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकि शहर में आने वाले कांवरियों को ठहरने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। महाप्रबंधक जलकल को सभी शिविरों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, समस्त जोनल अधिकारी और जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर ने इस अवसर पर यह भी कहा कि सावन माह में वाराणसी की स्वच्छता और व्यवस्था शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।