15 दिन से लगातार बढ़ रहा मर्करी ट्रेड लिंक्स का शेयर, लगा 5 फीसदी अपर सर्किट; स्टॉक में जबरदस्त तेजी
बिजनेस डेस्क | अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इसके शेयर की कीमतों में इन दिनों काफी उछाल देखने को मिल रहा है. हम स्मॉल कैप कंपनी मर्करी ट्रेड लिंक्स के बारे में बातचीत कर रहे हैं. पिछले महीने इसकी कीमतों में काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिला. अब लगातार शेयर्स की कीमतों में वृद्धि हो रही है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है.
5 फीसदी अपर सर्किट
अब लंबी मंदी का दौर खत्म हो गया है. कंपनी के शेयर्स की कीमत 6 रुपये से बढ़कर 12 रुपये प्रति शेयर हो गई है. सितंबर महीने में ही कीमतों में 87% तक का उछाल आया है. इस उछाल की वजह से कंपनी ने पिछले 8 महीनो के घाटे के सिलसिले को भी अलविदा कह दिया है. पिछले महीने इस स्टॉक की मजबूत वापसी हुई है, परंतु अभी भी इसे लंबा रास्ता तय करना है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिसंबर 2023 में इसकी कीमत 105 रुपए प्रति शेयर के उच्च रिकॉर्ड पर थी.
लगातार बढ़ रही कीमत
अक्टूबर महीने में शेयर्स ने अपनी कीमतों में वृद्धि का दौर जारी रखा है. यह लगातार 15 दिन है, जब शेयर्स की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. कीमतों में आज 5% तक का अपर सर्किट लगा है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार की जानकारो से सलाह अवश्य ले ले. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा जाता है, मर्करी ट्रेड लिंक्स मुख्य रूप से कृषि उत्पादकों के व्यापार, निर्यात और आयात के माध्यम से वाणिज्य कृषि व्यवसाय करने में सक्रिय है.
इस कंपनी में शेयरधारकों की हिस्सेदारी 70% के आसपास है, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशको की हिस्सेदारी 29.2% है. जून तिमाही के लास्ट तक कंपनी में किसी प्रकार के प्रमोटर की कोई हिस्सेदारी नहीं थी.
डिस्क्लेमर: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है. Dailynews7.in निवेश करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह लेने की गुजारिश करता है.