23 मई को शुक्र की राशि में प्रवेश करेंगे बुध, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन समय

0

ज्योतिष, Budh Rashi Parivartan | बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. वह गणित, तर्क- वितर्क, व्यापार आदि के कारक ग्रह माने जाते हैं. बुध की स्थिति में थोड़े से बदलाव का प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातक को पर दिखाई देता है. इसी महीने की 23 तारीख को दोपहर 1:13 मिनट पर बुध ग्रह मेष राशि से निकलकर शुक्र की राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध के इस राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को मनचाहे परिणाम मिलने वाले हैं. आज हम आपको उन्हीं के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.

23 मई से इन राशियों पर मेहरबान होंगे बुध

कर्क राशि: बुध ग्रह का वृषभ राशि में जाना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. इस राशि के जातकों के सामाजिक दायरे बढ़ेंगे. लंबे समय से रुके हुए काम बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपकी इनकम में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिलने वाला है, अब आपको मानसिक तनाव से छुटकारा मिल जाएगा. करियर की बात करें तो आपका काम में मन लगने वाला है, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में भी सफलता हासिल करेंगे.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन काफी अच्छा साबित होगा. लगन और दसवें भाव के स्वामी होकर बुध 9वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का भरपूर सहयोग मिलेगा, उच्च शिक्षा पाने का आपका सपना पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है. लंबे समय से जीवन में जितनी भी परेशानियां चली आ रही थी, अब आपको एक- एक करके उनसे छुटकारा मिल जाएगा. दांपत्य जीवन भी काफी अच्छा रहने वाला है.

कुंभ राशि: इस राशि में बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी होकर चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में आपको बंपर लाभ मिलने वाला है, लंबे समय से रुके हुए काम बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब आपको करियर में बेहतरीन मौके मिलेंगे, कड़ी मेहनत और किस्मत से आप अपने लक्ष्यो को हासिल करने वाले हैं. मां के साथ आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है. करियर के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.