Bhopal Metro: भोपाल पहुंची CMRS की टीम, ‘ओके रिपोर्ट’ मिलते ही आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा

0


हाइलाइट्स

  • CMRS टीम ने भोपाल मेट्रो का निरीक्षण शुरू किया
  • ट्रैक से डिपो तक हर चीज की होगी जांच
  • अक्टूबर में कमर्शियल रन प्रस्तावित है

Bhopal Metro Run Update: भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro) के कमर्शियल रन यानी आम यात्रियों के लिए संचालन की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बीच कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम भोपाल पहुंच गई है और गुरुवार व शुक्रवार (25-26 सितंबर) को मेट्रो के हर पहलू का निरीक्षण करेगी। टीम में कमिश्नर जनक कुमार गर्ग भी शामिल हैं। निरीक्षण के बाद ही कमर्शियल रन की तारीख तय होगी।

Bhopal Metro: भोपाल पहुंची CMRS की टीम, ‘ओके रिपोर्ट’ मिलते ही आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा
सीएम डॉ. मोहन यादव कर चुके हैं निरीक्षण।

मेट्रो के हर हिस्से का होगा निरीक्षण

सीएमआरएस टीम मेट्रो के ट्रैक से लेकर डिपो तक हर चीज का विस्तृत निरीक्षण करेगी। टीम ट्रैक के नट-बोल्ट (nut-bolt), सिग्नल, इंट्री-एग्जिट गेट और डिपो में मेट्रो की सभी जरूरतों को जांचेगी। मेट्रो अफसरों के अनुसार, निरीक्षण का मकसद यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अगर सभी मानक और सुरक्षा नियमों के अनुरूप पाए जाते हैं तो टीम ‘ओके’ रिपोर्ट जारी करेगी। इसके बाद ही मेट्रो का संचालन शुरू होगा।

मुंबई से आई CMRS टीम का काम क्या है

सीएमआरएस की टीम मुंबई से भोपाल आई है। टीम का जिम्मा डिपो और मेट्रो की गाड़ियों का निरीक्षण करना है। डिपो में मेट्रो के फंक्शन, सॉफ्टवेयर और रखरखाव के पहलुओं की जानकारी ली जाएगी। अगर कोई खामी पाई जाती है तो उसे तुरंत सुधारा जाएगा। इसके बाद दूसरी टीम ट्रैक का निरीक्षण करेगी और संचालन से जुड़े सभी सुरक्षा मानकों को जांचेगी।

ये भी पढ़ें- Custodial Death Case: SC की फटकार के बाद CBI ने फरार टीआई-एएसआई पर 2-2 लाख रुपए का इनाम किया घोषित; ये है पूरा मामला

अक्टूबर में प्रस्तावित कमर्शियल रन

भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन अक्टूबर में प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं और वे पहले यात्री भी हो सकते हैं। 31 मई को इंदौर मेट्रो का उद्घाटन होने के बाद भोपाल मेट्रो पर तेजी से काम शुरू हुआ। मेट्रो के तीन प्रमुख स्टेशनों के निर्माण कार्य पर खास फोकस किया जा रहा है।

आरडीएसओ से मिली हरी झंडी

भोपाल मेट्रो के लिए पहले रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) की टीम निरीक्षण कर चुकी है और उनकी रिपोर्ट ओके आई। इसके दस्तावेज सीएमआरएस को सबमिट किए गए और निरीक्षण की तारीख 25-26 सितंबर तय की गई। इस अंतिम निरीक्षण के बाद ही भोपाल मेट्रो आम लोगों के लिए दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने ड्रग्स तस्करी (drugs trafficking) के मामले में राजस्थान के झालावाड़ में छापामार कार्रवाई की। बुधवार (24 सितंबर) को हुई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ा सुराग मिला, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। इस कार्रवाई से ड्रग्स तस्करों के राजस्थान से जुड़े नेटवर्क पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.