Minister Vijay Shah: फिर चर्चा में मंत्री विजय शाह, पौधारोपण कर निगमायुक्त से बोले- पौधा मुरझाया तो आपकी सांसें बंद
हाइलाइट्स
- रतलाम में जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह ने किया पौधापोरण।
- निगम कमिश्नर से कहा- जब तक पौधा है तब तक आपकी सांस।
- निगम कमिश्नर अनिल भाना बोले- मेरी नहीं ये सभी की सांस।
Ratlam Minister Vijay Shah Controversial Statement: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह एक बार फिर चर्चा में हैं। रतलाम में पौधारोपण और स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान उन्होंने निगम कमिश्नर को यह कहा कि “जब तक पेड़ है, तब तक आपकी सांसें हैं”, जिससे चर्चाएं शुरू हो गईं। इस दौरान उन्होंने परिसर में नंगे पैर झाड़ू भी लगाई, अपने हाथों से कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला।
मंत्री शाह ने किया पौधारोपण
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर रतलाम में जनजातीय और जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह ने सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण करते हुए नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना से मजाकिया अंदाज में कहा “जब तक यह पौधा है, आपकी सांसें हैं, अगर पौधा मुरझाए तो आपकी सांसें बंद।” मंत्री शाह की बातें सुनकर निगमायुक्त ने तुरंत जवाब दिया कि आपकी नहीं, हम सबकी सांसें हैं।
सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा पर किए सवाल
मंत्री विजय शाह ने निगम कमिश्नर अनिल भाना से सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सवाल किए। उन्होंने पूछा कि क्या सभी सफाई कर्मचारियों का बीमा सुनिश्चित किया गया है? साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सीवर में उतरने वाले कर्मियों को मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से दिए जाएं।
मंत्री ने कर्मचारियों के परिजनों के साथ नियमित संवाद और बैठक की भी सलाह दी, ताकि उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर ढंग से समझा जा सके। इस पर कमिश्नर ने जवाब दिया कि ‘हमारे यहां सभी कर्मचारी समान हैं, कोई छोटा-बड़ा नहीं होता।’

ये खबर भी पढ़ें… MP में गरबे में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर सियासत, BJP का नया अभियान, परिवार के साथ आएं भाईजान
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था बयान
दरअसल, मंत्री विजय शाह ने 11 मई 2025 को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान दिया था। सेना के अधिकारी पर अपमानजनक बयान को पूरे देश में हंगामा मचा और जमकर सियासत हुई। यह टिप्पणी राष्ट्रहित और संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी हुई थी। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई थी। इस टिप्पणी के लिए शाह ने माफी भी मांगी थी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।