रोहतक जिले में विकसित होगा मॉडल सोलर गांव, प्रतियोगिता के लिए 44 गांवों का चयन; बिजली बिल से मिलेगी राहत

0

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आदर्श सोलर गांव विकसित किया जाएगा. इस योजना के तहत 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली मॉडल सोलर गांव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के 44 गांवों को चयनित किया गया है, जिनमें से एक गांव मॉडल सोलर गांव बनेगा.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांव को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की हिदायत अनुसार, मॉडल सोलर गांव के लिए चयनित गांवों में प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांवों में सोलर ऊर्जा के ढांचा को विकसित करने के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि बतौर इनाम दी जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जिले में सोलर से युक्त गांव विकसित करना और हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना है.

बिजली बिल से मिलेगी राहत

इस योजना से गांवों को अपनी आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ बिजली बिलों पर खर्च होने वाली राशि को बचाने में भी मदद मिलेगी. इस योजना के तहत गांव के सभी घरों व सार्वजनिक भवनों को 24 घंटे सोलर ऊर्जा से संचालित करते हुए मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा.

इन गांवों को किया गया चयनित

जिले के चयनित गांवों में टिटौली, चिड़ी, सांघी, खिड़वाली, इस्माइला, खरावड़, भालोट, जसिया, हसनगढ़, रूडक़ी, समचाना, रिठाल फोगाट, गांधरा, मकडौली कलां, पाकस्मा, किलोई दोपाना, किलोई खास, कंसाला, घरौंठी, बहु अकबरपुर, फरमाणा खास, लाखन माजरा, गिरावड़, किशनगढ़, मदीना कोरसान, मदीना गिंधराण, निंदाना टीगरी, मोखरा खास, सीसर खास, खरकड़ा छाजान, भैणी महाराजपुर, बैंसी, बहलबा, मोखरा खेड़ी, काहनौर, बालंद, सुंडाना, बनियानी, करौंथा, निंगाना, कटेसरा, पिलाना व रिटौली शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.