इन Electric Scooter पर 30% से ज्यादा की छूट, दिवाली पर घर ले आएं पेट्रोल फ्री और सेफ राइड की चाबी

0

News (EV Scooter) देश में वर्तमान में दो पहिया वाहनों में भी इलक्ट्रोनिक दो पहिया का प्रचलन बढ़ रहा है। ऐसे में दिवाली ऑफर पर इन वाहनों पर जमकर डिसकाउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली अपने घर में इलक्ट्रिक स्कूटर लाना चाहते हो तो यह समय बिल्कुल सही है।

ऐसे में आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिवाली के मौके पर Electric Scooter पर मिलने वाले ऑफर के बारे में। यह ऑर्टिकल पढ़ें और जाने की किस प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अच्छा ऑफर मिल रहा है।   

इस त्योहारी सीजन में हर साइट पर काफी अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसे में वर्तमान में Amazon पर चलाए जा रहे Diwali offer की डील लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। लगभग सभी टॉप रेटेड इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर पर काफी अच्छा Discount दिया जा रहा है। अगर आप भी अब सबसे अच्छा Electric Scooter लेना चाहते हैं तो ऐसे में इस दिवाली आपकी जेब का भार बढ़ेगा नहीं बल्कि कम हो सकता है। अभी Amazon पर लाइव सेल में बेहतरीन दिवाली ऑफर दिए गए हैं।

ऐसे में यहां पर आप बेस्ट या कहें कि टॉप ब्रैंड के इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां पर  आपको भारी छूट मिल रही है। इनमें सभी ev scooter में LED Light, Alloy wheel, फ्रंट और रेयर ब्रेक, ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी, साइड स्‍टैंड व नॉन स्‍लिप डिजाइन जैसे कई अत्याधुनिक  फीचर्स दिए गए हैं। इसी के साथ इन ईवी स्कूटर की कीमत भी महज 29,999 रुपये से शुरू हो रही है। 

Green Invicta Electric Scooter 

अगर आप अच्छी परफॉर्मेंस वाले ईवी स्कूटर की तलाश में हैं और आपको सफेद रंग भी पसंद है तो यह Electric Scooter एक बढ़िया विकल्प है। इस व्हाइट कलर के स्कूटर में 250 वाट की काफी पावरफुल मोटर भी दी गई है। इसी के साथ मात्र 4-6 घंटे में यह स्कूटर फुल चार्ज हो जाता है। बात करें इसके फीर्चस की तो इस Green Invicta Electric Scooter में डुअल ब्रेकिंग सिस्टम, रिचार्जेबल एलईडी लाइट और नॉन स्लिप डिजाइन की सुविधा है।

वहीं, आपको इसमें व्हाइट के अलावा अन्य रंगों के भी विकल्प मिल जाएंगे।  अगर आप लंबी दूरी तय करने के लिए स्कूटर तलाश कर रहे हैं तो यह एकदम सही है। वहीं, खास बात यह है कि इस दिवाली सेल में आपको यह आधे से ज्यादा के डिस्काउंट रेट पर मिल जाएगा।

Ampere Powered Magnus Neo Electric Scooter 

अगर आप मैटेलिक कलर में कुछ खोज रहे हैं तो इस स्कूटर पर आ कर आपकी तलाश पूरी हो सकती है। मैटेलिक रेड कलर का Electric Scooter मजबूत ड्यूल फ्रेम के साथ आ रहा है। वहीं, इस स्कूटर में 80-95 किलोमीटर की रियल रेंज दी गई है। वहीं, इस स्कूटर में 165 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस भी दी गई है। 

दो लोगों के एक साथ बैठने के लिए यह Ampere Powered Magnus Neo Electric Scooter बेहद सही है। शहर में प्रयोग करने के लिए आप स्कूटर देख रहे हो तो यह बेहद सही विकल्प है। इसके स्पेशल फीचर की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी दिया गया है।

EOX E2 Low Speed Electric Scooter

अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और स्कूटर चलाने चाहते हैं तो यह स्कूटर आपके लिए एकदम परफेक्ट है। जी हां, इस स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। यह एक लो स्पीड वाला इलक्ट्रिक स्कूटर है।

दिवाली सेल में आपको यह ईवी स्कूटर आधी कीमत में मिल रहा है। इसी के साथ इस स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी और चार्जर जैसे बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं। अगर हम बात करें इसमें मौजूद कलर ऑप्शन की तो आपको यह स्कूटर ब्लैक, रेड, ब्लू और व्‍हाइट कलर मिलेंगे। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस EOX E2 Low Speed Electric Scooter में डिजिटल डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट और रियर ब्रेक दिए गए हैं।    इसके अलावा इस इवी स्कूटर में सामने लैंप दी हुई है।

AMO Jaunty Low Speed Electric Scooter

यह स्कूट काफी अच्छे फीचर्स के साथ दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेप्ट अलार्म, स्मार्ट साइड स्टैंड, 3 स्पीड मोड्स और रिमोट स्टार्ट दिया गया है। वहीं, इसको चलाना भी बेहद आसान है। यह एक Low Speed स्कूटर है। इसे पुरी तरह चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है। वहीं, इसमें आपको अलग-अलग तीन रंग मिल जाएंगे।  

Green Sunny Low Speed Electric Scooter

त्योहार के सीजन में जो Amazon Great Indian Festival Sale चल रही है उसमें यह स्कूटर आपको सबसे कम रेट पर मिल जाएगा। यह एक low speed e scooter है। अगर इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट, ड्यूल फ्रेमिंग सिस्टम, पैडल सिस्टम, एलॉय व्‍हील और कंफर्टेबल कुशनिंग सीट जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। सेल में यह लाइट ग्रीन कलर में मौजूद है। इसी के साथ इसमें पोर्टेबल चार्जर भी है। इस Green Sunny Low Speed Electric Scooter में एलसीडी मीटर एलईडी इंडिकेटर लाइट भी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.