मां और नानी ने किया नाबालिक बेटी का 3 लाख में सौदा, फिर एकसाथ बैठकर गिने 500 – 500 के नोट

0

Daughter: पंजाब के पटियाला जिले के नाभा ब्लॉक के छन्ना नथुवाला गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक परिवार ने पैसों के लिए अपनी 15 साल की बेटी (daughter)  को बेच दिया। परिवार ने लड़की की शादी राजस्थान के एक शख्स से 3 लाख रुपए में कर दी। जब लड़की घर से गायब हुई तो उसकी दादी ने पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। तो चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

मासूम की कराई शादी

जिसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद 2 जून को एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो उपरोक्त जानकारी सामने आई. जिसके बाद बेटी (daughter)  की मां किरनजीत कौर और दादी गुरमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों के अलावा जसविंदर कौर उर्फ ​​जशन, कुलविंदर सिंह, अजैब सिंह को भी इस मामले में नामजद किया गया है। इन तीनों ने मिलकर लड़का ढूंढा और शादी तय की।

Also Read…एक और पति बना पत्नी के अवैध संबंधों का शिकार, छुट्टियां मनाने पंहुचा था गांव, बहनोई ने कर दिया काम तमाम

क्या है माजरा?

Minor Girl Sold By Her Mother And Grandmother For Rs 3 Lakh

भादसों के थाना प्रभारी गुरप्रीत हांडा ने बताया कि तीनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा होगा कि इन लोगों ने कितना कमीशन लिया था। लड़के के परिवार को बताया गया कि वे नाबालिक बेटी (daughter) हैं लेकिन अगर पैसे देकर शादी करवाई गई तो उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उसके दो बेटे हैं, जिनमें से बड़े बेटे की वर्ष 2021 में मौत हो गई तथा छोटा बेटा छत्तीसगढ़ में कंबाइन चलाता है। उसकी शादी करीब 15 वर्ष पूर्व रंजीत कौर से हुई थी, जिसके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक 10 वर्षीय बेटा, एक 12 वर्षीय बेटी तथा एक 15 वर्षीय बेटी है।

लगातार मिल रही थी धमकियां

घरेलू विवाद के बाद रंजीत कौर, पुत्रवधू व छोटा बेटा अलग रहने लगे। पंचायत सदस्यों से बातचीत के बाद वर्ष 2022 में पंचायती तलाक करवाया गया। इसके बावजूद वह अगस्त 2024 से जबरदस्ती घर में रह रही है और धमकियां देने लगी है। अक्टूबर 2024 में पुत्रवधू ने अपनी पोती को भी उसके खिलाफ कर दिया और झूठी शिकायत देकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया, जिसकी जांच अभी भी चल रही है।

मासूम को बेचा

जब शिकायतकर्ता महिला को पता चला कि नतिनी को 3 लाख रुपये में बेचकर राजस्थान के एक व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई है, तो उसने घर के सीसीटीवी की जांच की और सबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी पोती ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी के जरिए उसकी शादी की तस्वीरें भेजीं और इसके अलावा उसे एक और वीडियो मिला, जिसमें उसकी बहू और उसका पार्टनर उसकी पोती की शादी के लिए डील के बारे में बात कर रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.