MP Assembly Session Live: मानसून सत्र के आठवें दिन विपक्ष का हंगामा, बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

0


MP Assembly Session Live: अमरपाटन से कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने उमराही मधुरियान गांव को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. वहीं बुरहानपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने इंटीग्रेटेड पैक हाउस में चोरी से बने हालात और किसान कल्याण को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आठवां दिन

MP Assembly Session Live: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है. सदन की कार्यवाही जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी. इसके बाद प्रश्न काल और शून्य काल समेत दूसरी कार्यवाही की जाएगी. आज मोटरवाहन कराधान विधेयक पर चर्चा होगी.

कई विधायकों ने लगाए ध्यानाकर्षण

अमरपाटन से कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने उमराही मधुरियान गांव को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. वहीं बुरहानपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने इंटीग्रेटेड पैक हाउस में चोरी से बने हालात और किसान कल्याण को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है. इसके साथ ही डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने विद्यालयों के जर्जर भवन को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.