MP Assembly Winter Session: शीत सत्र का दूसरा दिन, मंत्री कंसाना विधानसभा में हुए बेहोश, कांग्रेस का फसलों के मुद्दे पर प्रदर्शन

0


MP Assembly Winter Session:मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है। कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना कार्यवाही शुरू होते ही अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गए। उसी समय मुख्यमंत्री सदन में प्रवेश कर रहे थे और उन्होंने तुरंत उनकी ओर दौड़ लगाई। डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया और मंत्री कंसाना को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके कारण सदन की कार्यवाही लगभग दस मिनट के लिए रोक दी गई।

ये भी पढ़ें- MP Dowry Case: फेरों से पहले दूल्हे ने की 10 लाख की डिमांड, दहेज नहीं मिला तो मंडप से लौटी बारात, लड़की वालों ने हाइवे पर लगाया जाम

कांग्रेस विधायकों ने खराब फसलों की तख्तियां लेकर जताया विरोध

कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में कृषि संकट को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। विधायक खेतों में खराब फसलों की स्थिति दर्शाने वाली तख्तियां लेकर पहुंचे, जिन पर अतिवृष्टि और कर्ज जैसी समस्याओं का जिक्र था। मुरैना से कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि किसानों को न कर्ज माफी मिली, न बिजली, न फसलों के उचित दाम। उनके मुताबिक फसल बीमा राशि के नाम पर किसानों को दो-चार सौ रुपए देकर औपचारिकता पूरी की जा रही है, जो प्रदेश की गंभीर स्थिति को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में ठंड ने तोड़ा 84 साल का रिकॉर्ड, दिसंबर में और बढ़ेगी सर्दी, शीतलहर और बारिश का अलर्ट

सत्र की अवधि को लेकर कांग्रेस की नाराजगी

इस बार शीतकालीन सत्र सिर्फ चार बैठकों का रखा गया है, क्योंकि 3 दिसंबर की छुट्टी के साथ कुल अवधि 1 से 5 दिसंबर तक तय की गई है। छोटी अवधि को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई और कहा कि इतने कम समय में जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर पर्याप्त चर्चा संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें- Jabalpur ITI Teacher: आईटीआई टीचर ने छात्र से की अभद्रता, कहा- जूते मारूंगा, NSUI ने की कार्रवाई की मांग

पहले दिन भी उठा था किसानों का मुद्दा

सत्र की शुरुआत में ही नियम 139 के तहत किसानों की खराब फसलों और अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर पांच घंटे की लंबी बहस हुई थी। कांग्रेस का कहना है कि राहत वितरण अभी भी अधूरा है और सरकार से ठोस ऐक्शन प्लान की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- IAS Santosh Verma Controversy: एससी संगठनों में बढ़ी नाराजगी, संतोष वर्मा को सुरक्षा देने की मांग, 30 सेकंड के वीडियो क्लिप को बताया भ्रामक

  • Dec 02, 2025 11:50 IST

    सरकारी नीतियों पर उठाए गए सवाल

    महिदपुर से विधायक दिनेश जैन ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के नाम पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां बना रही है। तराना के विधायक महेश परमार ने लैंड पूलिंग एक्ट के नोटिफिकेशन को वापस लेने की मांग दोहराई। विपक्ष ने साफ कहा कि किसानों की वास्तविक समस्याओं को सरकार नजरअंदाज कर रही है और राहत राशि अब तक जमीन पर नहीं पहुंची।

     

  • Dec 02, 2025 11:50 IST

    आज दो विधेयकों पर होनी है चर्चा

    सदन में आज दो महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा हो रही है- मध्यप्रदेश दुकान तथा स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025 और मध्यप्रदेश नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2025। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से इन पर विस्तृत चर्चा की उम्मीद है।

     

Leave A Reply

Your email address will not be published.