MP Bhopal Love Jihad New Case: लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला, निलोफर बनी श्रेया, हिंदू युवक को प्रेमजाल में फंसाया, अब बना रही धर्म परिवर्तन का दबाव

0


रिपोर्ट: सनी मालवीय

MP Bhopal Love Jihad New Case: राजधानी भोपाल से लव जिहाद का एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम महिला ने हिंदू नाम ‘श्रेया सिलावट’ अपनाकर एक युवक को प्रेमजाल में फंसाया, शादी की, और अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है और पुलिस जांच में जुट गई है।

क्या है मामला 

  • आरोपी युवती का असली नाम निलोफर है, लेकिन उसने फर्जी आधार कार्ड बनाकर ‘श्रेया सिलावट’ नाम का उपयोग किया।

  • पीड़ित युवक शेखर सिलावट के अनुसार, युवती ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर श्रेया नाम से ID बनाकर प्रेम संबंध स्थापित किया।

  • आर्य समाज मंदिर में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से शादी की गई।

  • बाद में पता चला कि युवती पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है।

  • अब वह शेखर पर बच्चों का पिता बनने और धर्म बदलने का दबाव बना रही है।

 धमकियों और हमलों से डरा पीड़ित, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

पीड़ित युवक का आरोप है कि:

  • युवती ने उसके घर बदमाश भेजकर उसका मोबाइल फोन और सोने की अंगूठी छीन ली

  • जब युवक ने दूरी बनाने की कोशिश की, तो उसे सुसाइड और बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।

  • युवक ने थाने में लिखित शिकायत दी है और आर्य समाज मंदिर में की गई शादी को रद्द कराने की मांग की है।

 पुलिस ने शुरू की जांच, हिंदू संगठनों में रोष

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हिंदू संगठनों ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और मांग की है कि लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.