MP Board Second Exam: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं द्वितीय परीक्षा के फॉर्म की तारीख बढ़ी

0


MP Board Second Exam: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने सत्र 2024-25 की हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) द्वितीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखों में राहत भरा विस्तार किया है। यह फैसला उन छात्रों के लिए बेहद अहम है, जो मुख्य परीक्षा 2025 में फेल हो गए थे या फिर अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं।

अब 25 मई तक सुधार परीक्षा के लिए और 31 मई तक फेल छात्रों के लिए मौका

बोर्ड के अनुसार, जो छात्र मुख्य परीक्षा में पास होकर अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे अब 25 मई 2025 की रात 12 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं। वहीं जो छात्र एक या अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हैं, वे 31 मई 2025 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए www.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।

फेल छात्रों को पास होने का दूसरा मौका

यह फैसला नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत लिया गया है, जिसके तहत छात्रों को एक ही सत्र में दूसरा अवसर (MP Board Second Exam) दिया जा रहा है ताकि वे वर्ष बर्बाद किए बिना अगली कक्षा में प्रवेश पा सकें। मध्यप्रदेश इस नीति को लागू करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है।

द्वितीय परीक्षा की तारीखें घोषित

MP Board ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है-

  • हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) की द्वितीय परीक्षा 17 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।
  • हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की द्वितीय परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक चलेगी।

 

ये भी पढ़ें:   इंदौर में लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते पकड़ाया नगर निगम अधिकारी, सफाईकर्मी से नियुक्ति के बदले मांगे 20 हजार रुपये

छात्रों को समय रहते करना होगा आवेदन

मंडल ने सभी योग्य छात्रों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं। यह फैसला उन छात्रों के लिए खासतौर पर राहत भरा है, जो किसी कारणवश पहली तारीख तक आवेदन नहीं कर पाए थे या अब अंक सुधार की योजना बना रहे हैं।

द्वितीय परीक्षा छात्रों को एक और अवसर देती है, जिससे वे वर्ष बर्बाद किए बिना आगे की कक्षा में प्रवेश ले सकें। यह पहल छात्रों के मानसिक बोझ को कम करने और शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के उद्देश्य से की गई है।

 

ये भी पढ़ें:   MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: रिटायर्ड न्यायिक अधिकारी को झूठे आरोपों से मिली मुक्ति, कोर्ट ने कहा- सहमति से संबंध रेप नहीं

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.