MP Cabinet Meeting: इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट मीटिंग, सीएम Mohan Yadav की अध्यक्षता में बैठक शुरू

0


हाइलाइट्स

  • इंदौर राजवाड़ा के दरबार हॉल में कैबिनेट मीटिंग
  • एमपी सरकार की राजवाड़ा में पहली बार बैठक
  • भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन बिल पर चर्चा

MP Cabinet Meeting 2025: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंलगवार, 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार आयोजित की जा रही है। बैठक राजवाड़ा के गणेश हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमें भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन बिल समेत कई अहम विषयों पर चर्चा की जा रही है।

1945 में हुई थी होल्कर परिषद की बैठक

आपको बता दें कि 1945 में होल्कर परिषद की बैठक हुई थी, उसके बाद अब एमपी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। इंदौर का राजवाड़ा होल्कर साम्राज्य का महत्वपूर्ण हिस्सा था। यहाँ के शासक अपने दरबार लगाते थे और बड़े फैसले लेते थे। 20 मई को गणेश हॉल में हुई कैबिनेट बैठक ने उसी ऐतिहासिक परंपरा को जारी रखा है।

सीएम मोहन यादव के इंदौर विजिट की तस्वीरें..

इंदौर जू पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने तोते को हाथ पर बैठाकर कुछ ड्राई फ्रूट्स खिलाते हुए।
इंदौर जू पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव के हाथ पर बैठाकर आठखेलियां करते तोते।
इंदौर में कैबिनेट मीटिंगे से पहले सभी मंत्रियों ने राजवाड़ा के सामने सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ फोटोशूट करवाया।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के होलकर विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों से मिले और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।

खबर अपडेट हो रही है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.