MP Civil Judge Exam 2022 Result: इंदौर की भामिनि राठी ने किया टॉप, MP सिविल जज परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम जारी

0


MP Civil Judge Exam 2022 Result: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के परीक्षा विभाग ने बुधवार, 12 नवंबर 2025 को सिविल जज, जूनियर डिवीजन, एंट्री लेवल एग्जाम-2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में इंदौर की भामिनि राठी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया है।

मुख्य बातें और टॉपर्स

टॉपर: अनारक्षित श्रेणी की अभ्यर्थी भामिनि राठी (इंदौर) ने कुल 450 अंकों में से सर्वाधिक 291.01 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया।

दूसरा स्थान: हरप्रीत कौर परिहार ने दूसरा स्थान हासिल किया।

तीसरा स्थान: रिया मान्धान्या तीसरे स्थान पर रहीं।

युवतियों का दबदबा: सफल हुए अभ्यर्थियों में इस बार युवकों के मुकाबले युवतियों की संख्या अधिक है।

श्रेणीवार चयनित अभ्यर्थियों की जानकारी

रजिस्ट्रार (एग्जाम) संगीता यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा अनारक्षित (UR) श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिक्तियों हेतु आयोजित की गई थी।

कैटेगरी सिलेक्टेड कैंडिडेट की संख्या (अनुमानित)

अनारक्षित (UR) 32
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 14
अनुसूचित जाति (SC) 01
अनुसूचित जनजाति (ST) (जानकारी अप्राप्त)

परिणाम यहां देखें?

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल जज परीक्षा 2022 का विस्तृत परिणाम हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in पर देखा जा सकता है।

MP Civil Judge Exam 2022 Result: इंदौर की भामिनि राठी ने किया टॉप, MP सिविल जज परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम जारी

MP Civil Judge Final ResultMP Civil Judge Final Result

MP Civil Judge Final ResultMP Civil Judge Final Result

Leave A Reply

Your email address will not be published.