MP Employee Holidays: एमपी में सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है झटका, छुट्टियों में होगी कटौती, बढ़ेंगे वर्किंग-डे

0


हाइलाइट्स

  •  एमपी में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां हो सकती हैं कम
  • वर्तमान में मिल रही साल में 6 महीने से ज्यादा की छुट्टियां
  • सरकार ने छुट्टियां तय करने बनाई 4 आईएएस की कमेटी 

MP Employee Holidays: मध्यप्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है। सरकार इनकी छुट्टियों ( वर्किंग-डे) में कटौती करने का मन बना रही है। इसके लिए चार आईएएस अफसरों की कमेटी मंथन कर रही है।
यहां बता दें, पिछले कुछ साल में कोरोना और राजनीतिक कारणों से कर्मचारियों की छुट्टियां बढ़ाई गईं। जिससे सरकार और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों के वर्किंग-डे घटे, छुट्टियां बढ़ीं

वर्तमान में कर्मचारियों के वर्किंग-डे घटकर 168 और छुट्टियां बढ़कर 197 हो गईं। सरकार ने इस पर समीक्षा के लिए गृह, वित्त, राजस्व और सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों (ACS) की चार सदस्यीय कमेटी बनाई है।

कमेटी ने काम शुरू कर दिया है और कोविड-काल में लागू की गई शनिवार की छुट्टी (फाइव डे वर्किंग) खत्म करने पर भी विचार हो रहा है।

साथ ही धार्मिक आधार पर दी जाने वाली छुट्टियों को केवल संबंधित वर्ग तक सीमित करने का सुझाव भी सामने आया है। यानी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई पर्व पर केवल इन्हीं धर्म वाले कर्मचारियों को छुट्टियां दी जाएंगी।

अभी ये छुट्टियां मिलती हैं कर्मचारियों को

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के मुताबिक वर्तमान में कर्मचारियों को 30 दिन आपातकालीन अवकाश, 20 चिकित्सा अवकाश, 13 अनिवार्य छुट्टियां, 52 शनिवार, 52 रविवार, 27 सरकारी अवकाश, 3 वैकल्पिक और जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा घोषित 3 अतिरिक्त अवकाश मिलते हैं। महिला कर्मचारियों को 6 माह का मातृत्व अवकाश भी मिलता है।

छुट्टियां हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए घोषित- नायक

मप्र मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक।

मप्र मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक का कहना है कि कर्मचारियों ने कभी छुट्टियों की मांग या आंदोलन नहीं किए। ये जितनी भी छुट्टियां मिल रही है वे सब राजनीतिक लाभ के लिए घोषित की जाती हैं। दूसरे अभी छुट्टियां कम करने को लेकर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। पहले आदेश सामने आ जाने दीजिए। फिर कुछ कहा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:  MP Employees Salary: मध्यप्रदेश में अफसरों वाली सैलरी पा रहे कर्मचारी, साढ़े पांच साल में भी उस लेवल का नहीं मिला पदनाम

Indore New Direct Flights: इंदौर से 6 नई सीधी फ्लाइट होंगी शुरू, इनमें रीवा, जोधपुर और मुंबई भी शामिल

Indore Airport New Direct Flights

Indore Airport New Direct Flights: इंदौरियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक के लिए भी अब फ्लाइट चलेगी। साथ ही अब जल्द इंदौर एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

The post MP Employee Holidays: एमपी में सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है झटका, छुट्टियों में होगी कटौती, बढ़ेंगे वर्किंग-डे appeared first on Bansal news.

Leave A Reply

Your email address will not be published.