MP HC New Chief Justice: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा आज लेंगे शपथ, राजभवन में होगा कार्यक्रम
MP New Chief Justice Sanjeev Sachdeva: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा आज गुरुवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के सांदीपनि सभागार में सुबह 10 बजे होगा। केंद्र सरकार ने सोमवार को जस्टिस संजीव सचदेवा की स्थायी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले वे 24 मई 2025 से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे।
खबर अपडेट हो रही है।