MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में फिर आफत की बरसात, आज 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

0


MP Heavy Rain Alert July 2025: मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत 20 से ज्यादा जिलों में झमाझम बरसात हुई। इटारसी में बाढ़ जैसे हालात बने तो छिंदवाड़ा में 9 घंटे में 2.1 इंच पानी गिरा। शाजापुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में अब तक औसत से 53% अधिक बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग ने आज गुरुवार को जबलपुर समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD अपडेट के अनुसार आज विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी समेत 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार इन जिलों में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।

खबर अपडेट हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.