MP Heavy Rain: रीवा में बारिश का कहर, भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में फंसे 7 लोग, प्रशासन ने शुरू की रेस्क्यू ऑपरेशन – Bansal news

0


Rewa Heavy Rain Building collapse: मध्यप्रदेश में बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। गुरुवार को रीवा में भारी बारिश का कहर बरपा है। यहां जर्जर मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में 7 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना उपरहटी मोहल्ले की है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। SDRF और प्रशासन की टीम मौके पर बचाव कार्य में लगी है। पूरा मालमा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।

कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, स्कूल बंद

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी तेज बारिश ने अब गंभीर रूप ले लिया है। राज्य के कई जिलों में नदी-नालों के उफान के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। डिंडौरी और मऊगंज जैसे जिलों में भारी वर्षा के कारण स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

सतना में बारिश से बिगड़े हालात

सतना में जारी मूसलाधार बारिश के चलते सतना की निचली बस्तियों में जलभराव हो गया है। मुख्य नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित

सतना जिले में शासकीय स्वशासी महाविद्यालय द्वारा 17, 18 और 19 जुलाई को आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं मऊगंज में सभी स्कूलों को सावधानी के तौर पर बंद किया गया है।

तेज बहाव में बहती कार 

सतना में एक युवक रपटे को पार करते समय अपनी कार समेत तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हरदा जिले की मटकुली नदी में पुलिसकर्मी की कार बह गई। उसने पुलिया पर पानी होने के बावजूद वाहन निकालने का प्रयास किया। गनीमत रही कि उसने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

पीथमपुर में हादसा, दो माह की बच्ची की मौत

धार जिले के पीथमपुर में बारिश के चलते एक निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की दीवार गिर गई, जिससे मलबे में दबकर दो महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता घायल हैं।

घरों में घुसा पानी, थाना परिसर भी डूबा

मऊगंज जिले के नईगढ़ी कस्बे में कई घरों में पानी घुस गया है। लोग जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। यहां तक कि थाना परिसर भी पानी में डूब चुका है। चित्रकूट की प्रसिद्ध गुप्त गोदावरी गुफा में तेज बहाव के साथ पानी प्रवेश कर गया है, जिसके चलते पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुफा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.