MP IAS Associatin: आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम से मिले, बोले- विधायक पर कानूनी कार्रवाई की जाए

0


हाइलाइट्स

  •  IAS एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम से मिले
  • भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह पर कार्रवाई की मांग
  • विधायक ने कलेक्टर निवास पर किया था हंगामा

MP IAS Associatin: मप्र आईएएस एसोसिएशन ने शुक्रवार, 29 अगस्त को भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बर्ताव को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इस मामले में विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

विधायक का बर्ताव हिंसक

एसोसिएशन का कहना है के भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के सरकारी आवास पर विधायक कुशवाह ने हंगामा किया। गाली-गलौच और हिंसक बर्ताव किया गया, जो गलत है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि विधायक का आचरण अमर्यादित है। मुख्यमंत्री यादव ने आईएएस अफसरों को इस मामले में जांच कराने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

सीएस जैन को भी पूरी घटना बताई

इससे पहले आईएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने दोपहर में मुख्य सचिव अनुराग जैन से भी इसी मुद्दे पर मुलाकात की। उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

कानूनी कार्रवाई की मांग

एसोसिएशन की ओर से एसीएस मनु श्रीवास्तव के साथ जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े, अविनाश लवानिया, कौशलेंद्र विक्रम सिंह और वीएस कोलसानी भी मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। अफसरों ने सरकार से मांग की कि अफसरों के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों द्वारा अपमानजनक शब्दावली इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। भविष्य में प्रशासनिक अफसरों के साथ ऐसी घटनाएं न हों, इसलिए इस मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई जरूर की जाए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.