MP Monsoon: ग्वालियर-चंबल अंचल में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां, ओवरफ्लो हुआ हरसी डैम, 30 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
MP Monsoon: अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं. बांध से करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है. इससे पहले रविवार यानी 13 जुलाई की रात 8 बजे 4 गेट खोलकर 500 क्यूमेक पानी छोड़ा गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते सोमवार सुबह दो और गेट खोलने पड़े
MP Monsoon: इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालत हो गई है. अंचल की सभी नदियां उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर चल रही है. कई ऐसे गांव है जिनके संपर्क टूट गया है वही अंचल के डैम फुल होने के कारण गेट खोले जा रहे हैं. ग्वालियर के तिघरा जलाशय के तीन गेट खोले गए हैं. गेट खोलने से पहले ही तिघरा की डाउन स्ट्रीम में बसे गांवों को सतर्क कर दिया गया है. कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम लगातार निचले इलाके में बसे गांवों पर नजर रख रहीं हैं.
कलेक्टर चौहान ने एहितयात बतौर एसडीआरएफ टीम को भी सतर्क कर दिया है. उन्होंने तिघरा जलाशय पर पिकनिक मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं.
ग्वालियर की लाइफलाइन है तिघरा
तिघरा बांध के तीन गेट खोलकर लगभग चार हज़ार क्यूसिक पानी निकाला गया है. गेट खोलते समय अधीक्षण यंत्री चतुर्वेदी व कार्यपालन यंत्री सहित जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे. सिंधिया राज्यकाल में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के तकनीकी मार्गदर्शन में 100 साल से भी पहले तिघरा जलाशय का निर्माण कराया गया था. तभी से यह जलाशय ग्वालियर शहर की प्यास बुझा रहा है, इसीलिए तिघरा जलाशय को ग्वालियर की लाइफ लाइन कहा जाता है. हरसी बांध ओवरफ्लो हो गया है.
मड़ीखेड़ा के 6 गेट खोले गए
तिघरा के बाद शिवपुरी जिले में लगातार हो रही अच्छी बारिश से अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध जलस्तर तेजी से बढ़ा है. इसी के चलते सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं. बांध से करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है. इससे पहले रविवार यानी 13 जुलाई की रात 8 बजे 4 गेट खोलकर 500 क्यूमेक पानी छोड़ा गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते सोमवार सुबह दो और गेट खोलने पड़े. बारिश से रन्नौद क्षेत्र में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. यहां कई लोगों के घरों में पानी भर गया. रन्नौद के कई घर में पानी घुसने से नुकसान भी हुआ है.
अंडरपास में भरा पानी
वहीं शिवपुरी जिले से होकर गुजरने वाली गुना-इटावा रेलवे लाइन पर बने अंडरपास ब्रिज लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं. लगातार बारिश के चलते इन अंडरपासों में पानी भर गया है, जिससे कई स्थानों पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. कोलारस अनुविभाग का उकावल अंडरपास ब्रिज बारिश के कारण लबालब भर गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने बारिश के दौरान लोगों से सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: MP News: संजीव सचदेवा एमपी हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस बने, न्याय विभाग ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन
30 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले समय में ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए हैं. पूर्वी हिस्से में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD ने राज्य के 30 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, उज्जैन, अनूपपुर, शहडोल समेत 15 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.