MP Monsoon Session 28 जुलाई से शुरू होगा, 8 अगस्त तक चलेगा विधानसभा सत्र, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा. इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. मानसून सत्र के दौरान सरकार अपना अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. पिछले साल यानी कि 2024 में मानसून सत्र एक जुलाई 2024 को शुरू हुआ था और 19 […]
MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा. इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. मानसून सत्र के दौरान सरकार अपना अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. पिछले साल यानी कि 2024 में मानसून सत्र एक जुलाई 2024 को शुरू हुआ था और 19 दिनों तक चला था.
3 दिन पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 3 दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोम से उनके बंगले पर मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक अगले एक से दो दिन में मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जरी हो जाएगी.
मानसून सत्र में हो सकती हैं 10 बैठकें
विधानसभा सत्र के दौरान मोहन सरकार कई अहम विधेयकों के अलावा अनुपूरक बजट पेश करेगी. बताया जा रहा है कि मानसून सत्र के दौरान 10 बैठकें हो सकती हैं. पिछले साल मानसून सत्र समय से पहले खत्म हो गया था और इस दौरान करीब 19 दिनों में 14 बैठकें हुईं थीं.
ये भी पढ़ें: MP पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क का किया भंडाफोड़, थाईलैंड से सिम मंगवाकर करते थे डिजिटल अरेस्ट