MP News: वीडियो रिकॉर्ड किया, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव… भोपाल लव जिहाद मामले में पुलिस ने कोर्ट में दायार की चार्जशीट

0


MP News: इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इसकी जांच की थी, जिसकी रिपोर्ट 3 जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार को सौंपी गई. NHRC की रिपोर्ट में इसे यौन व्यापार जैसा अपराध बताया गया है

लव जिहाद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद मामले में जहांगीराबाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. इस आरोपपत्र में बताया गया है कि पीड़िता को लेकर आरोपी फरहान दोस्त के घर गया था. जहां उसके दोस्त पहले से ही वहां मौजूद थे. इसमें ये भी बताया गया है कि पीड़िताओं को अलग कमरे में ले जाकर शोषण किया गया और उनके वीडियो बनाए गए. इन्हीं वीडियो के जरिए पीड़िताओं को ब्लैकमेल किया जाता था. धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाया जाता था. पुलिस ने लव जिहाद मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

NHRC ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट

इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इसकी जांच की थी, जिसकी रिपोर्ट 3 जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार को सौंपी गई. इसमें रिपोर्ट में NHRC की रिपोर्ट में इसे यौन व्यापार जैसा अपराध बताया गया है. इसके साथ ही ऐसे अपराध के पीछे एक बड़े नेटवर्क की आशंका जताई है. रिपोर्ट में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भी की गई है.

राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा गया है कि पीड़िताओं को छात्रवृत्ति देकर पढ़ाई पूरी कराई जाए. मुख्यमंत्री राहत कोष से हर पीड़िता को 50 हजार रुपये की राशि की जगह 5 लाख रुपये और एक नाबालिग विशेष पीड़िता को 6 लाख रुपये की राहत राशि दी जाए. इसके साथ ही कॉलेजों में “Anti-Ragging Cell” और UGC गाइडलाइंस का पालन करने के लिए निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: गैर प्रभावी योजनाओं को बंद करेगी मोहन सरकार! 2026-27 के बजट की तैयारी शुरू

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला भोपाल के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज TIT का है. कॉलेज के पूर्व छात्रों के गिरोह ने कॉलेज की हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिए. इन वीडियो के जरिए आरोपी छात्राओं को ब्लैकमेल करने लगे और उसकी सहेलियों को बुलाया. उनके साथ भी आरोपियों ने ऐसा ही किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.