MP Rain Alert: खतरे के निशान से ऊपर बह रही चंबल, नर्मदा सिर्फ 1 फीट नीचे, कई जगहों पर बाढ़, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Madhya Pradesh Flood and Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे और मुरैना में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और भी बढ़ सकता है। प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है।
गुना और शिवपुरी समेत अनेक जिलों में हालात इतने बिगड़ गए कि रेस्क्यू के लिए सेना को मैदान में उतरना पड़ा। शिवपुरी के कोलारस स्थित पचावली गांव में बाढ़ के पानी में फंसे 27 स्कूली बच्चों को सेना ने नाव की मदद से 30 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला। प्रदेश में जारी तेज बारिश के कारण कई स्कूलों छुट्टी की गई। शिवपुरी में सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, जबकि विदिशा जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
एमपी में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ जैसे जिलों में बुधवार सुबह से ही जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज 31 जुलाई से 1 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं 2 और 3 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने और सावधानियां बरतने की अपील की है।
खबर अपडेट हो रही है।