MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में खूब बरस रहे बादल, भोपाल और इंदौर समेत 21 जिले तरबतर, अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट
हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश
-
भोपाल-इंदौर समेत 21 जिले तरबतर
-
दमोह में 9 घंटे में 4 इंच बरसा पानी
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी करीब 21 से ज्यादा जिलों में पानी बरसा। भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हुई। दमोह में 9 घंटे में करीब 4 इंच बारिश हुई। शिवपुरी में 3 इंच, छतरपुर और नौगांव-सतना में 1.8 इंच और सीधी में पौने इंच बारिश हुई।
भोपाल में शाम होते ही तेज बारिश

प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनभर मौसम खुला रहा। शाम को तेज हवाओं के बाद भारी बारिश शुरू हो गई जो रुक-रुककर देर रात तक होती रही। कई इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया।
नरसिंहपुर और जबलपुर का संपर्क टूटा

नरसिंहपुर जिले में स्टेट हाइवे-22 पर नर्मदा नदी पर बना झांसी घाट पुल डूब गया। इससे नरसिंहपुर और जबलपुर के बीच सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है।
नर्मदा नदी खतरे के निशान से 5 फीट नीचे बह रहीं
नर्मदापुरम में नर्मदा नदी उफान पर है। सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 5 फीट नीचे है। पानी 2 फीट तक और बढ़ने की संभावना है।
अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 37 जिलों बारिश का अलर्ट जारी किया है। सागर, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, अशोक नगर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, मुरैना और बालाघाट में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के साथ भारी बारिश का अलर्ट है।
इन जिलों में मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल, नरसिंहपुर, श्योपुर, गुना, ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी और जबलपुर में मध्यम बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हल्की बारिश
नर्मदापुरम, दतिया, पन्ना, कटनी, राजगढ़, गुना, बैतूल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, छिंदवाड़ा, हरदा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, देवास और शाजापुर में रात में हल्की बारिश की संभावना है।
MP के PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा- जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे
PWD Minister Rakesh Singh: मध्यप्रदेश में खराब सड़कों का मुद्दा गर्माया हुआ है। ऐसे में MP के PWD मंत्री राकेश सिंह ने सड़क के गड्ढों को लेकर बयान दिया है। PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…