MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आज 16 जिलों में हैवी रेन अलर्ट, जानें अपने जिले का मौसम
Madhya Pradesh Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मानसून मेहरबान है। आधे से ज्यादा जिले पानी से तरबतर हो गए हैं।
मौसम विभाग से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, रविवार, 24 अगस्त, 2025 से अगले 24 घंटे 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया किा गया है। उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन इलाकों में सतर्कता बरतने की भी सलाह जारी की है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश में रविवार को जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई, उनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और सिंगरौली में समेत अन्य जिले शामिल हैं।
इस बारिश का रिपोर्ट कार्ड
मध्यप्रदेश में अब तक 34ण्2 इंच बारिश रिकार्ड की गई है, जो प्रदेश की वार्षिक सामान्य औसत बारिश का 92 फीसदी कोटा पूरा कर चुकी हैं। राज्य की वार्षिक सामान्य औसत बारिश 37 इंच है।
चार दिन कैसा रहेगा मौसम



