MP Rainfall Alert: उज्जैन समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रतलाम का गांव डूबा, धोलावाड़ डैम ओवरफ्लो

0


हाइलाइट्स

  • स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से हो रही बारिश
  • आज उज्जैन समेत 15 जिलों में होगी भारी बारिश
  • रतलाम में बारिश से नदी-तालाब ओवरफ्लो

MP Rainfall Alert: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गया है। जिससे सोमवार, 1 सितंबर को भोपाल, ग्वालियर, रतलाम समेत 26 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। रतलाम का पलसोड़ा गांव डूब गया है वहीं का धोलावाड़ डैम ओवरफ्लो हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार, 2 सितंबर को भी उज्जैन समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी मंगलवार को जिन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश संभावना है। उनमें उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में भी बारिश हो सकती है।

रतलाम का पलसोड़ा गांव डूबा, बाढ़ जैसे हालात 

सोमवार को दमोह में सबसे ज्यादा 2.3 इंच बारिश हुई। रतलाम-दतिया में डेढ़ इंच, ग्वालियर में पौन इंच और भोपाल में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। बैतूल, इंदौर, पचमढ़ी, गुना, शाजापुर, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, बालाघाट, मंदसौर, सतना, नर्मदापुरम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा।
रतलाम के धोलावाड़ डैम के तीन गेट खोलने पड़े। पलसोड़ा गांव पूरी तरह पानी में डूब गया। लोग छतों पर चढ़कर बैठे रहे। उसरगार और अमलेटा गांव के बीच नाले की पुलिया धंसने से ट्रैफिक रुक गया। उपलई गांव में एक कार पलट गई। ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।

खबर अपडेट हो रही है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.