MP Sarkari Bharti Recruitment: मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा में बड़े सुधार की तैयारी, 69 हजार पदों पर होगी मेगा भर्ती

0


MP Sarkari Bharti Recruitment: मध्यप्रदेश के खजुराहो में तकनीकी शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार बड़े फैसलों की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के बाद प्रदेश में खाली पड़े करीब 69 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी है। तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बंसल न्यूज से बातचीत में यह जानकारी दी।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा

मंत्री परमार ने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों का स्तर IIT जैसे संस्थानों के बराबर करना है। इसके लिए विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किया जा चुका है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उन्नत तकनीकी संसाधन और आधुनिक लेब उपकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

रिक्त पदों को भरने निर्देश 

इंदर सिंह परमार ने बताया कि इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लंबे समय से खाली पड़े शिक्षकों और अन्य तकनीकी स्टाफ के पदों को भरने के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उद्योगों की मांग को ध्यान में रखकर नया सिलेबस तैयार किया जाएगा, ताकि छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें।

खजुराहों में सीएम डॉ. मोहन यादव तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए।

सरकार प्रमुख उद्योगों से करेगी MOU

राज्य सरकार विभिन्न प्रमुख उद्योगों के साथ MOU साइन करेगी, जिससे छात्रों को इंडस्ट्री-रेडी प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और कैंपस प्लेसमेंट की अधिक संभावनाएं मिलेंगी।

(खबर अपडेट हो रही है…)

Leave A Reply

Your email address will not be published.