MP Warehouse DM Controversy: BJP विधायक ने ट्रांसफर के लिए मंत्री को पत्र लिखा, दूसरे विधायक ने ACS से रुकवाया तबादला !

0


हाइलाइट्स

  • डेढ़ साल डीएम के ट्रांसफर में लगे नेता
  • मुड़वारा ने फिर रूकवा दिया तबादला
  • ट्रांसफर कराने में मंत्री राजपूत भी लगे थे

Madhya Pradesh MP Warehouse DM Transfer Controversy: कटनी में मप्र स्टेट वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर पर कार्रवाई की सिफारिश के बावजूद उनका तबादला रोक दिया गया है।

विभागीय मंत्री, कलेक्टर और जीएम की अनुशंसाओं के बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया तो शुरू की गई, लेकिन फिर दूसरे विधायक के हस्तक्षेप के बाद अपर मुख्य सचिव (ACS) ने आदेश को रोकते हुए सेंगर की सेवाएं यथावत रखने की मंजूरी दे दी।

दो विधायक आमने-सामने

दरअसल, कटनी स्टेट वेयरहाउस जिला प्रबंधक सेंगर के खिलाफ बहोरीबंद से बीजेपी विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने मंत्री को पत्र लिखकर उनका तबादला दूसरे जिले में करने की मांग की थी। इधर मुड़वारा से बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने सेंगर को कटनी में ही बनाए रखने का समर्थन किया। माना जा रहा है कि एसीएस ने ट्रांसफर रोकने का निर्णय जायसवाल के पत्र के आधार पर लिया।

ट्रांसफर में मंत्री की भी नहीं चली

20 फरवरी 2024 को कटनी कलेक्टर ने सेंगर पर गंभीर आरोपों के आधार पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। 23 जनवरी 2025 को विभाग की महाप्रबंधक ने भी एमडी को सेंगर पर कार्रवाई की अनुशंसा भेजी। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस आधार पर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की लेकिन 16 जून 2025 को एसीएस कार्यालय ने सेंगर की सेवाएं यथावत रखने का निर्देश दे दिया।

विवादित रहा सेंगर का कार्यकाल

योगेंद्र सिंह सेंगर के कार्यकाल के दौरान कई प्रशासनिक और आचरण संबंधी शिकायतें सामने आई हैं। इसके बावजूद उनका तबादला न होना अफसरशाही और राजनीतिक हस्तक्षेप के टकराव को उजागर करता है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मंत्री भी इनका ट्रांसफर नहीं करवा पाए।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP Promotion: हर पद के हिसाब से 2 गुना ज्यादा लोग बुलाकर अनारक्षित वर्ग को देंगे प्रतिनिधित्व !- तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार

MP Promotion New Rules

Madhya Pradesh (MP) Employees Promotion Rules 2025 Update: मध्यप्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर राज्य सरकार ने एक अहम तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार की है। सरकार इसी रिपोर्ट के जरिए हाईकोर्ट को बताएगी कि नए नियमों में किस प्रकार से आरक्षित (SC/ST) और अनारक्षित वर्गों को संतुलित प्रतिनिधित्व दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.