MP Weather Today: मध्यप्रदेश के 80 फीसदी हिस्से में खिली धूप, एक ही संभाग के कुछ जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद
MP Weather Today Update: मध्यप्रदेश में इस वक्त बारिश का दौर थमा हुआ है। प्रदेश के लगभग 80 फीसदी हिस्से में धूप खिल आई है। अधिकांश इलाकों का मौसम पूरी तरह साफ है। जबकि कुछ इलाकों में अब भी मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। बाकी कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार है। अगले 4 दिन का फोरकास्ट कहता है कि प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में मौसम साफ रह सकता है।
सितंबर के आखिरी में एक्टिव रहेगा मौसम
मौसम केंद्र से जारी फोरकास्ट के अनुसार, इस सीजन के 21 दिन बाकी है। पिछले करीब चार दिन से कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। पितृपक्ष की शुरुआत से ही बारिश का दौर थमा हुआ है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मानसून सितंबर के आखिरी तक एक्टिव रह सकता है। इस करीब 10 इंच तक बारिश होने की उम्मीद है।
खबर अपडेट की जा रही
देखे मैप



हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ujjain Shipra Car Accident: शिप्रा नदी में 48 घंटे बाद मिला एएसआई का शव, कांस्टेबल और कार अब तक लापता

Ujjain Shipra Car Accident Update: उज्जैन की शिप्रा नदी में 48 घंटे बाद सहायक उप निरीक्षक (ASI) मदनलाल निमामा का शव मिला है। कांस्टेबल और कार अब तक लापता है। टीमें एक रात और दो दिन से सर्चिंग में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…