MP Weather Update: मोन्था तूफान से भीगेगा एमपी, रीवा, शहडोल, सिंगरौली, अनूपपुर समेत पूर्वी जिलों में तेज बारिश के आसार
हाइलाइट्स
- साइक्लोन का एमपी में 4 दिन रहेगा असर
- गुरुवार को कुछ जिलों में अति भारी बारिश
- शुक्रवार से भारी बारिश का अलर्ट नहीं
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के तीन हिस्सों के सीमावर्ती, मध्य क्षेत्र और कुछ उत्तर के सीमावर्ती शहरों में तीन साईक्लोनिक सिस्टम का असर बना हुआ है। अगले 24 घंटे में पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में बारिश के आसार है। कुछ जिले अति भारी बारिश से भीगने का अनुमान है।
मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक डॉ दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, अरब सागर के डिप्रेशन, मोन्था तूफान और एक अन्य साईक्लोनिक सिस्टम की वजह से अगले 24 घंटे में वेस्ट एमपी के 11 जिलों में तेज बारिश के आसार है। बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि गुरुवार को पश्चिमी क्षेत्रों से अरब सागर के डिप्रेशन का असर कम हो जाएगा, लेकिन मोन्था तूफान से दक्षिण और पूर्व क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। ये तूफान सात जिलों में अति तेज बारिश कराएगा। जबकि 14 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार से तीनों सिस्टम कमजोर हो जाएंगे। हालांकि, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह फिर ये सिस्टम एक्टिव हो सकते हैं।
आज कहां-कैसी होगी बारिश
भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक: अगले 24 घंटों के दौरान 11 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जिसमें श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर में अधिकांश जगह भारी बारिश होगी। प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा।

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025: प्रदेश के छह जिलों में अति भारी और 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों में अति भारी बारिश होना हैं, उनमें सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर शामिल हैं। जबकि झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, पन्ना, दमोह, कटनी, मैहर, उमरिया, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट में भारी बारिश होने का अनुमान है।

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025: प्रदेश के तीन जिलों में अधिकांश जगह भारी बारिश और पांच जिलों में कुछ-कुछ जगह गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। इनमें मउगंज, सीधी और सिंगरोली में भारी बारिश हो सकती है। जबकि झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, बड़वानी में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है।

शनिवार, 1 नवंबर 2025: प्रदेश के 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। जिनमें झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

रविवार, 2 नवंबर 2025: को पश्चिमी और दक्षिण के सात जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है। इनमें अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल और पांढुर्णा में असर रहेगा। प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा।

हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Weather Update: एमपी के 11 जिलों में आज हैवी रेन अलर्ट, जानें मोन्था का प्रदेश में कितना असर, कब तक होती रहेगी बरसात

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 11 जिलों में आज यानी बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले चार दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा, लेकिन भारी बारिश वाले जिले कम हो जाएंगे। कुछ-कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…