MP Weather Update: मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में कंपा देने वाली ठंड, 10 डिग्री से नीचे पारा, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम

0


MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं से लोग ठिठुर रहे हैं। कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे जा रहा है। इस बार नवंबर से ही सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

भोपाल में 84 साल का रिकॉर्ड टूटा

राजधानी भोपाल में नवंबर की सर्दी ने पिछले 84 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंदौर में पिछले 25 सालों में नवंबर में इतनी ठंड भी नहीं पड़ी। इंदौर में शुक्रवार को दिन में पारा 28.8 डिग्री पर पहुंच गया। रात का तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

अगले 2 दिन कोल्ड वेव का अलर्ट

MP में 6 नवंबर से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसमें मालवा-निमाड़ क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। भोपाल में पिछले 10 दिनों से लगातार कोल्ड वेव यानी शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में अगले 2 दिनों तक कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है।

पचमढ़ी में 5.8 डिग्री तापमान

ठंड में आग तापते हुए लोग

गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में इस सीजन में पहली बार तापमान गिरकर 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कड़ाके की ठंड का असर जानलेवा भी होने लगा है। रीवा जिले में ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

22 नवंबर को हल्की बारिश

मध्यप्रदेश में 22 नवंबर के मौसम का पूर्वानुमान है कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल में हल्की ठंड का अहसास होगा। इंदौर और उज्जैन में दिन के समय गर्मी महसूस होगी। रात में ठंडी हवाओं का असर रहेगा। ग्वालियर और जबलपुर में हल्की बारिश और बादल रह सकते हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में हल्का से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

24 नवंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 24 नवंबर से देश की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव का क्षेत्र) एक्टिव होने जा रहा है। हालांकि, इससे पहले प्रदेशवासियों को अगले 2 दिनों तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद तापमान में थोड़े बदलाव की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.