MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सिस्टम कमजोर पड़ा, तीन दिन हल्की बारिश के आसार, कल रात से बढ़ेगी ठंड
MP Weather Update 2 November 2025: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से एक्टिव सिस्टम अब कमजोर पड़ रहा है। ऐसे में प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। इसके बाद कल रात से ठंड बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 10 जिलों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन समेत अन्य संभागों में बादल छाए रहने का अनुमान है। करीब तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिला शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, भोपाल में भी शाम या रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में मौसम का हाल
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से एक्टिव सिस्टम शनिवार से कमजोर हो गया है। प्रदेश में अभी हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। भारी बारिश का फिलहाल कहीं भी कोई अलर्ट नहीं है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे।
ये मौसमी सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों तरफ दो निम्न दाब क्षेत्र (Low-Pressure Area) सिस्टम सक्रिय हैं। हालांकि, इन प्रणालियों का असर प्रदेश में कम रहने की संभावना है।
देखें मैप…




हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Latest Updates: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, सीएम मोहन का बिहार दौरा, विमेंस वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल

Latest Updates 2 November: 2 नवंबर, रविवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स… पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…