MPPSC Interview Date 2025: सितंबर, दिसंबर में 3 विषयों के इंटरव्यू, बाकी की स्थिति स्पष्ट नहीं, चयन सूची इस साल संभव नहीं
Madhya Pradesh MPPSC Interview Calendar 2025 Delay Update: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तीन विषयों के इंटरव्यू प्रोसेस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। जबकि तीन विषयों के इंटरव्यू की तारीख अब तक जारी नहीं हो पाई है। इससे यह संभावना ज्यादा है कि इस साल चयन सूची जारी होना मुश्किल है।
शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से दिसंबर में मेडिकल ऑफिसर, सितंबर में लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर के इंटरव्यू होना हैं। जबकि स्टेट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर और फूड सेफ्टी ऑफिसर की तारीख अब तक निर्धारित नहीं की गई हैं। पांच प्रमुख परीक्षाओं को समय पर पूरा करने की चुनौती है, ऐसे में इंटरव्यू और अंतिम चयन सूची जारी करने में मुश्किलें आ रही हैं। जिससे उम्मीदवारों के बीच अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
जानें भर्तियों की स्थिति
राज्य सेवा परीक्षा-2025
इसका मामला हाईकोर्ट में चल है। कोर्ट के फैसले के बिना परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती। ऐसे में आगे की प्रोसेस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा- 2024
इस साल 2022 की भर्ती के 6 विषयों के इंटरव्यू लेने हैं। ऐसे में 2024 की भर्ती के इंटरव्यू की संभावना इस साल कम है। 14 विषयों की परीक्षा जून और 9 विषयों की परीक्षा जुलाई को हो चुकी है, परिणाम जारी नहीं हुआ।
मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा
890 पदों के लिए नियुक्तियां 2026 से पहले संभव नहीं है, क्योंकि यह भर्ती प्रक्रिया एक बार स्थगित हो चुकी है और इंटरव्यू भी रद्द हो गए थे। अगर दिसंबर में इंटरव्यू होते भी हैं, तो वे डेढ़ महीने तक चलेंगे।
लाइब्रेरियन-स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2022
255 से अधिक पदों के लिए सितंबर में इंटरव्यू कराने का फैसला लिया है, लेकिन तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2022
35 विषयों में से फिजिक्स विषय के 115 पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी हुआ है, बाकी पांच विषयों में 577 पदों के लिए इंटरव्यू बाकी हैं। जिन विषयों के इंटरव्यू हुए उनकी चयन सूचियां नहीं आई है।
स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम- 2024
परीक्षा 24 अगस्त को होनी है। आयोग के व्यस्त शेड्यूल के कारण, 23 पदों के लिए इस परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख तय करना मुश्किल हो सकता है।
फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा
जून में दोबारा होना थी। 67 पदों के लिए आवेदन 11 जुलाई से 10 अगस्त तक लिए जाएंगे। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख अभी तय नहीं है, इसलिए नियुक्तियां अगले साल ही हो पाएंगी।