बारिश और गलतियों की भेंट चढ़ा पहला दिन, नायर और सुन्दर ने बचाई टीम की लाज, जानिए पहले दिन का पूरा हाल

0

ENG vs IND: लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से शुरू हुआ, लेकिन पहले दिन का खेल मौसम की मार और भारतीय बल्लेबाज़ों की लापरवाहियों की भेंट चढ़ गया। बारिश के चलते पूरे दिन खेल बार-बार बाधित होता रहा, और जब भी खेल शुरू हुआ, इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों पर लगातार दबाव बनाए रखा। करुण नायर के अर्धशतक के बावजूद (ENG vs IND) दिन अंत भारत के लिए निराशाजनक रहा, जहां टीम ने छह विकेट गंवाकर सिर्फ 204 रन बनाए।

शुभमन गिल की चूक से लड़खड़ाया भारत

Shubman Gill

टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान ओली पॉप ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ। ओवरकास्ट परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने नई गेंद से धारदार गेंदबाज़ी की। शुरुआत से ही भारत बैकफुट पर नजर आया, और लंच तक टीम दो विकेट गंवाकर सिर्फ 72 रन ही बना पाई थी।

सबसे बड़ा झटका भारतीय कप्तान शुभमन गिल के रूप में आया, जो बेहद गैर-जिम्मेदाराना ढंग से रन आउट हो गए। उन्होंने गस एटकिंसन की गेंद पर रन के लिए दौड़ लगाई लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई थी। एटकिंसन ने तेजी से गेंद उठाकर सीधा थ्रो मारते हुए गिल को पवेलियन भेज दिया। गिल 21 रन बनाकर आउट हुए और उनके आउट होते ही भारतीय पारी की लय टूट गई।

साईं सुदर्शन ने दिखाई संयम की झलक

भारतीय शीर्ष क्रम के एक के बाद एक विकेट गिरने के बीच युवा बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने मोर्चा संभालने की कोशिश की। उन्होंने संयम और धैर्य के साथ 38 रनों की पारी खेली, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और आउट हो गए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा एवं ध्रुव जुरेल भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और भारत लगातार अंतराल पर विकेट गंवाता रहा।

करुण नायर और सुंदर ने दी राहत

जब टीम मुश्किल में दिख रही थी, तब अनुभवी बल्लेबाज़ करुण नायर संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने 98 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर के साथ छठे विकेट के लिए 51 रनों की अहम साझेदारी निभाई। यह साझेदारी भारत की पारी को स्थिरता देने में महत्वपूर्ण साबित हुई। अब दूसरे दिन इस जोड़ी से उम्मीद होगी कि यह भारतीय पारी को बड़े स्कोर तक पहुचाएं।

इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का जलवा

गेंदबाज़ी की बात करें तो इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला, लेकिन फील्डिंग के दौरान चोट लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। देखना होगा कि वे दूसरे दिन मैदान पर उतरते हैं या नहीं। बहरहाल इंग्लिश गेंदबाज़ों ने ना केवल लाइन-लेंथ से भारत को परेशान किया, बल्कि फील्डिंग में भी तेजी दिखाई, जिसका उदाहरण शुभमन गिल का रन आउट है।

ENG vs IND: बारिश ने किया परेशान

बारिश ने दिन भर मैच (ENG vs IND) में खलल डाला। लंच और टी ब्रेक दोनों ही समय से पहले लेने पड़े और दूसरे सत्र की शुरुआत में करीब दो घंटे की देरी हुई। तीसरे सत्र में कुछ समय के लिए खेल चला लेकिन फिर से बारिश आ गई। इस कारण पूरा दिन बाधित रहा। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारत का स्कोर 204/6 रहा। फिलहाल क्रीज़ पर करुण नायर 52* और वॉशिंगटन सुंदर 23* रन बनाकर टिके हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.