छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जरूरी खबर, बंद हो सकता है आपका राशन कार्ड, जानें क्या है अपडेट
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग पीडीएस के अंतर्गत राशन दुकानों से राशन का लंबे समय से उठाओ नहीं करने वाले राशन कार्डों को निरस्त करने जा रहा है. वहीं बिलासपुर में 5 लाख से अधिक राशन कार्ड धारी है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग पीडीएस के अंतर्गत राशन दुकानों से राशन का लंबे समय से उठाओ नहीं करने वाले राशन कार्डों को निरस्त करने जा रहा है. वहीं बिलासपुर में 5 लाख से अधिक राशन कार्ड धारी है, जो शासन की योजना का लाभ उठा रहे हैं लेकिन कई राशन कार्ड धारी ऐसे हैं जो पिछले कई महीने से राशन नहीं ले रहे हैं.
कई लाख राशन कार्ड होंगे निरस्त
छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग पीडीएस के अंतर्गत राशन दुकानों से राशन का लंबे समय से उठाओ नहीं करने वाले राशन कार्डों को निरस्त करने जा रहा है. बता दें कि बिलासपुर में अब तक 9000 राशन कार्डों को चिन्हांकित कर लिया गया है और उनमें से 1000 राशन कार्डों को निरस्त भी कर दिया गया है.
वहीं बिलासपुर जिले के खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 21,976 कार्डधारी ऐसे हैं, जिन्होंने विभिन्न कारणों से लंबे समय से राशन का उठाव नहीं किया है. इसी तरह लगातार 12 महीने से उठाओ नहीं करने वाले कार्ड धारी, 6 माह से 12 माह के बीच राशन नहीं उठाने वाले कार्डधारी और लंबे समय से निष्क्रिय आधार वाले राशन कार्डधारी की जानकारी एकत्रित की जा रही है.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों को बड़ा झटका, 8 लाख के इनामी नक्सली ‘चन्द्रना’ समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर
खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश
वहीं राशन दुकानों में राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्यों की ई केवाईसी आवश्यक कर दी गई है. खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने कहा कि केंद्र व राज्य शासन के निर्देशन अनुसार जिस तरह प्रतिदिन नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर काम होता है. ठीक उसी तरह लंबे समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले राशनकार्डों का स्थानीय निकायों के सामंजस्य से भौतिक सत्यापन की कार्रवाई भी की जा रही है. शासन द्वारा इस संबंध में 10 बिंदुओं पर एक प्रपत्र भी जारी किया गया है. जिसमें जानकारी तैयार की जा रही है, प्रपत्र में उन संभावनाओं का जिक्र है, जिसके कारण संभवत कार्डधारी राशन का उठाव करने दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.