दिल्ली ISBT के पास से खत्म होगा ट्रैफिक जाम, फ्लाईओवर के ऊपर बनेगा नया फ्लाईओवर

0

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने की दिशा में निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) के पास लगने वाले घंटों के लंबे ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की योजना बनाई गई है. दिल्ली सरकार ने भीड़- भाड़ वाले इस इलाके से ट्रैफिक जाम कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) को एक नए फ्लाईओवर के लिए एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए कहा है.

सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की योजना

यह फ्लाईओवर मरघट वाले बाबा के पास निगमबोध घाट को मजनू का टीला से जोड़ेगा. PWD के एक अधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के बाद राजघाट से मजनू का टीला तक एक सिग्नल- मुक्त कॉरिडोर बनेगा. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित परियोजना दिल्ली में ‘फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर’ का पहला उदाहरण होगी.

इस प्रोजेक्ट के अनुसार, एलिवेटेड संरचना मौजूदा ISBT फ्लाईओवर के ऊपर बनाई जाएगी, जिससे यह एक डबल- डेकर प्रणाली बन जाएगी. जिसे इस कॉरिडोर में वाहनों की भारी आमद को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है. यह दिल्ली के लिए एक अनूठा डिजाइन है. मौजूदा फ्लाईओवर के ऊपर दूसरा फ्लाईओवर बनाने से मौजूदा बुनियादी ढांचे पर दबाव काफी कम हो जाएगा और यात्रियों के लिए सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी.

500 करोड़ रुपए होंगे खर्च

वर्तमान में ISBT पर ट्रैफिक व्यवस्थित रहता है. 5 अलग- अलग दिशाओं से वाहन आते हैं. इसमें मेटकाफ रोड ट्रैफिक सिग्नल और ISBT परिसर के पास लगातार जाम के हालात बने रहते हैं. नए फ्लाईओवर के मौजूदा फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरते हुए, मेटकाफ रोड चौराहे को पार करते हुए और मजनू का टीला के पास उतरते हुए इन जाम वाले बिंदुओं को बाईपास करने की उम्मीद है.

इस प्रोजेक्ट पर 500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आने की संभावना जताई गई है. इस परियोजना को निर्माण शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग 2 साल लग सकते हैं. यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती चरण में है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.