अब सस्ते में कर पाएंगे हाईवे पर सफर, टोल टैक्स से बचाएगा यह App; NHAI अगले महीने से करेगा शुरुआत

0

नई दिल्ली | देशभर में लाखों वाहन चालक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करते हैं, जहां उन्हें टोल प्लाजा से गुजरना पड़ता है और हर बार टोल टैक्स देना होता है. अब वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एक नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है. इस पहल के तहत, अब लोग कम टोल टैक्स वाले रूट की जानकारी ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे. इससे उनकी यात्रा सस्ती और सुविधाजनक हो सकेगी.

जोड़ा जाएगा नया फीचर

NHAI अपने ‘राजमार्ग यात्रा ऐप’ पर वाहन चालकों के लिए एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर चुका है. इस फीचर की मदद से उपयोगकर्ता यह जान पाएंगे कि दो शहरों के बीच सबसे कम टोल टैक्स वाला रास्ता कौन सा है. इससे यात्रा की कुल लागत काफी कम हो जाएगी. भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी (IHMCL) के इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (ITS) के मुख्य उत्पाद अधिकारी अमृत सिंह ने जानकारी दी है कि यह सुविधा अगले महीने तक ऐप में उपलब्ध करा दी जाएगी.

पैसे, समय और ईंधन की होगी बचत

इस नई सुविधा से वाहन चालक न केवल सबसे सस्ता रूट चुन सकेंगे बल्कि समय और ईंधन की भी बचत कर पाएंगे. ‘राजमार्ग यात्रा ऐप’ पहले से ही टोल प्लाजा की स्थिति, शुल्क, रियल टाइम ट्रैफिक, सर्विस सेंटर, शौचालय और फूड प्लाजा जैसी सुविधाओं की जानकारी देता है. इसके साथ ही उपयोगकर्ता इस ऐप के माध्यम से शिकायत निवारण प्रणाली का भी लाभ उठा सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.