OBC reservation: भोपाल में ओबीसी अभ्यर्थियों का हल्ला बोल, 27% आरक्षण लागू करने और 13% होल्ड रिजल्ट जारी करने की मांग

0


OBC reservation: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने बड़ा कदम उठाया है। ओबीसी अभ्यर्थियों ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण (27 percent OBC reservation) लागू करने और होल्ड रिजल्ट पर नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया है। भोपाल में यह प्रदर्शन महासभा के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर के ओबीसी समुदाय के युवा शामिल हुए हैं। युवाओं ने सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग

मध्य प्रदेश में ओबीसी अभ्यर्थियों ने 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने और होल्ड रिजल्ट पर नियुक्ति की मांग उठाई है। अपनी मांगों को लेकर ओबीसी अभ्यर्थियों ने राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू किया है। ओबीसी महासभा के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से आए युवा शामिल हुए हैं। प्रदेश में 13 प्रतिशत होल्ड पदों पर नियुक्तियां अभी भी अटकी हुई हैं, जिसको लेकर ओबीसी अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.