इस दिग्गज अभिनेता को देखते ही रेखा के ये बॉडी पार्ट होने लगते हैं बैचैन, अपने बयान से मचाई खलबली
Rekha: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा (Rekha) को हर कोई जानता है. रेखा हमेशा अपने स्टाइल, फैशन और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. रेखा के प्यार के बारे में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी जानते होंगे। रेखा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपने बयान से पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन खुशनसीब हैं जिसे देखकर कर एक्ट्रेस रेखा की बॉडी बैचैन होने लगती है.
बॉडी का हर पार्ट होने लगता बैचैन
दरअसल दर्शकों में से एक प्रशंसक ने पूछा कि आपने फिल्म सुहाग में डांडिया किया था. आप दक्षिण भारतीय हैं और दक्षिण भारतीय होने के नाते आपने बहुत बढ़िया गुजराती डांडिया किया. तो आपने इसे इतना बढ़िया कैसे मैनेज किया? फैन के इस सवाल पर रेखा (Rekha) ने जवाब दिया कि ‘इस फिल्म में जो शख्स मेरे सामने था, वह ऐसा है कि उसके सामने डांस अपने आप शुरू हो जाता है. सिर्फ डांडिया ही नहीं, शरीर का हर एक पार्ट उसके सामने नाचने लगता है.’
Rekha ने क्या कहा?
Rekha Ji Again Remembers Amitabh Bachchan Ji#REKHA #AMITABHBACHCHAN pic.twitter.com/u7wJ7rPbUD
— Journalist Himanshu Soni (@Vishusoni02) December 8, 2024
शो के दौरान कपिल ने रेखा (Rekha)के साथ एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार मैं और मेरी मां केबीसी की शूटिंग कर रहे थे. अमिताभ बच्चन सर ने मेरी मां से पूछा कि देवी जी आपने इन्हें जन्म देने के लिए क्या खाया था. जिस पर रेखा ने जवाब दिया दाल और रोटी. इसके बाद कपिल ने भी दाल और रोटी कहा. यहां तक तो ठीक था. इसके बाद रेखा ने कहा कि मुझसे मत पूछो, मुझे हर डायलॉग याद है. रेखा के इस बयान से साफ है कि वह बिग बी के शो को काफी अच्छे से फॉलो करती हैं।
दोनों की सुपरहिट जोड़ी
रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन की जोड़ी उस समय सुपरहिट जोड़ी कहलाती थी। दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं लेकिन वे शादी नहीं कर पाए। आज भी लोग इन दोनों के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने शादी न करके गलत किया।फिलहाल आप रेखा का ये वीडियो देख सकते हैं जो वायरल हो रहा है. बता दें की यह काफी पुराना वीडियो है. इस दौरान उन्होंने एक फिल्म सुहाग के बारे में बात की जो साल 1979 में रिलीज हुई थी।