हरियाणा के कुंवारों के फिरेंगे दिन, इस संस्था ने उठाया जिम्मा; 250 जगहों पर शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

0

जींद | हरियाणा के कुंवारे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, जींद जिले (Jind District) की एक संस्था ने कुंवारों की शादी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है. अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जींद की तरफ से आगामी 7 सितंबर को युवाओं की शादी और आपसी पसंद के आधार पर परिचय समारोह आयोजित किया जाएगा.

देशभर से जुटेंगे युवा

इस दौरान काफी संख्या में युवा हिस्सा लेंगे. देश व प्रदेश से अग्रवाल समाज के दर्जनों राष्ट्रीय नेता मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे. राज्य में परिचय सम्मेलन के लिए 250 से ज्यादा स्थानों पर रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाए जाएंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए रामधन जैन व सावर गर्ग ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि कुछ घरों में शादी के कुछ साल बाद पति या पत्नी की अचानक मृत्यु हो जाती है या फिर अवांछनीय कारणों के चलते तलाक की घटनाएं हो जाती हैं.

इन चीजों का रखा जा रहा ध्यान

ऐसे में दोबारा विवाह का स्थाई समाधान परिचय सम्मेलन के जरिए हो पाएगा. इन सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जींद में यह विशाल परिचय सम्मेलन आयोजित करवाया जा रहा है, जिसमें काफी संख्या में युवा भाग लेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.