वाराणसी : सावन के प्रथम सोमवार को नगर क्षेत्र व कांवड़ मार्ग के विद्यालय रहेंगे बंद, रविवार को होगी पढ़ाई
वाराणसी। जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सावन के प्रथम सोमवार, 14 जुलाई को नगर क्षेत्र और कांवड़ मार्ग पर स्थित विद्यालयों के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। सावन के इस पवित्र दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही और यातायात दबाव की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
निर्देश के अनुसार, नगर क्षेत्र और कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय (CBSE, ICSE, UP Board, अन्य बोर्ड) 14 जुलाई (सोमवार) को बंद रहेंगे। इसके स्थान पर विद्यालय अपनी स्थानीय परिस्थितियों और सुविधा के आधार पर 13 जुलाई (रविवार) को कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं। यह लचीलापन विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए प्रदान किया गया है।
निर्देश में कहा गया है कि विद्यालयों को परिवर्तन की सूचना छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को पहले से स्पष्ट रूप से देनी होगी। साथ ही, अक्षय पात्र फाउंडेशन सहित मध्याह्न भोजन प्रदान करने वाले संस्थानों को भी समय पर सूचित करना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों से उपरोक्त निर्देशों का पालन करते हुए समुचित व्यवस्था करने की अपेक्षा की है ताकि छात्रों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की असुविधा न हो।