Rojgar Mahakumbh: रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन 7400 से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी, 532 भेजे जाएंगे दुबई, इतनी होगी सैलरी

0


हाइलाइट्स

  • दुबई की कंपनियों में काम करने का मौका मिला
  • रोजगार महाकुंभ का दूसरा दिन रहा महत्वपूर्ण
  • 7400 से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी

Rojgar Mahakumbh: लखनऊ (Lucknow) में जारी रोजगार महाकुंभ (Rojgar Mahakumbh) का दूसरा दिन युवाओं के लिए उम्मीदों से भरा रहा। बुधवार को कुल 7,479 युवाओं को नौकरी का ऑफर लेटर (Job Offer Letter) दिया गया। इनमें से 6,947 युवाओं को भारत (India) की विभिन्न कंपनियों में और 532 युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates – UAE) और दुबई (Dubai) की कंपनियों में काम करने का मौका मिला।

टोकन प्रणाली से संभली भीड़

पहले दिन 20 हजार युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली थी। इसे देखते हुए दूसरे दिन टोकन प्रणाली (Token System) लागू की गई। युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) के अलग-अलग हॉल्स—मरकरी (Mercury), अर्थ (Earth), सैटर्न (Saturn) और नेपच्यून (Neptune) हॉल में बैठाया गया। यहां तक कि मार्स (Mars) हॉल को भी प्रतीक्षालय के रूप में खोला गया। इससे भीड़ को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिली।

यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! Instagram ने लॉन्च किया Reels को लिंक करने का खास फीचर

युवाओं को विदेश में नौकरी का मौका

यूएई (UAE) और दुबई (Dubai) की 22 कंपनियों ने इस रोजगार मेले में हिस्सा लिया। इनमें एमएस लूटा (MS Luta), गिन्को (Ginko), डर्बी पैक्ट (Derby Pact), वीएलसीसी (VLCC), हिल्स एंड फोर्ट्स (Hills & Forts), बर्कले (Berkeley), एफएनसीटी (FNCT) और अल हरमैन (Al Harmain) जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने भारत से प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी देने में खास दिलचस्पी दिखाई।

दो दिनों में 9,297 को रोजगार

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमकेएस सुंदरम (Dr. MKS Sundaram) ने बताया कि दो दिनों में अब तक 9,297 युवाओं को नौकरी मिली है। बुधवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं की सराहना की।

यह भी पढ़ें: Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरू रामभद्राचार्य किस कॉलेज से पढ़े हैं, बाबा प्रेमानंद पर टिप्पणी के बाद चर्चा तेज

तीसरे दिन 15 हजार पार की उम्मीद

रोजगार महाकुंभ का तीसरा और अंतिम दिन गुरुवार को होगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि कुल चयन संख्या 15 हजार का आंकड़ा पार कर जाएगी। रोजगार मेले में सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश (Neha Prakash), लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी (Vishakha G), अपर निदेशक पी.के. पुंडीर (P.K. Pundeer) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां हे मां मेडिको एजेंसी (Hey Maa Medico Agency) के मालिक हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Agrawal) को यूपी एसटीएफ (UP STF) और एफएसडीए (FSDA) की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.