वाराणसी : देवर के साथ घर से फुर्र हो गई चार बच्चों की मां, थाने पर पंचायत

0


वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को 32 वर्षीय विवाहिता अचानक अपने प्रेमी देवर के साथ फरार हो गई, जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। महिला के पति ने जब पत्नी को घर पर नहीं पाया, तो आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को विवाहिता थाने पहुंची और पुलिस से गुहार लगाते हुए घर वापसी की इच्छा जताई। इसको लेकर थाने में घंटों पंचायत चलती रही। 

चार बच्चों की मां सोमवार को घर से फरार हुई थी। वहीं मंगलवार को खुद मिर्जामुराद थाने पहुंची और वहां मौजूद महिला दरोगा से मिलकर रोते हुए बताया कि वह अपनी मर्जी से गई थी और उसे कोई जबरदस्ती नहीं ले गया। उसने कहा कि वह अब लौटना चाहती है। मौके पर मौजूद उसके पति ने भावुक होकर पत्नी को माफ करने और उसे वापस घर लाने की इच्छा जताई।

हालांकि, इस फैसले का परिवार के अन्य सदस्यों ने कड़ा विरोध किया। विवाहिता के ससुर इसके लिए राजी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जिसने पूरे परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल किया, उसे बहू के रूप में स्वीकार करना अब संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज और रिश्तेदारों के सामने जो बदनामी हुई है, उसे माफ नहीं किया जा सकता। थाने पर मौजूद अन्य लोगों और पुलिसकर्मियों ने भी ससुर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपने फैसले पर अड़े रहे। इसको लेकर थाने पर पंचायत चलती रही।








Leave A Reply

Your email address will not be published.